Sourav Ganguly statement about Shubman Gill: भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम इंडिया के मौजूदा टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की जमकर तारीफ की है. गांगुली ने कहा कि गिल न सिर्फ बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि एक परफेक्ट कप्तान भी हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले गांगुली ने गिल को भविष्य का बड़ा सितारा मानते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं.
गिल की कप्तानी की तारीफ
सौरव गांगुली ने एक कार्यक्रम में कहा कि शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि कम उम्र में इंग्लैंड में जाकर टीम की अगुवाई करना आसान नहीं होता, क्योंकि वहां की कंडीशंस, पिच और माहौल काफी चुनौतीपूर्ण होता है. गांगुली के अनुसार, गिल ने इन चुनौतियों का शानदार तरीके से सामना किया और टीम को मजबूत नेतृत्व दिया.
इंग्लैंड में गिल की ऐतिहासिक बल्लेबाजी
अपने पहले टेस्ट कप्तानी वाले दौरे में गिल का बल्ला खूब बोला. उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल थे. यह किसी भी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में किसी बल्लेबाज की ओर से सबसे ज्यादा रन हैं. इस प्रदर्शन के साथ ही गिल ने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के 732 रन के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया, जो 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बना था.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीत
इंग्लैंड दौरे के बाद शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अपनी कप्तानी में टीम को सफलता दिलाई. भारत ने दो मैचों की घरेलू सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप किया. इस सीरीज में भी गिल के बल्ले से एक शानदार शतक निकला, जिससे उनकी फॉर्म और कप्तानी पर सबकी नजरें ठहर गईं.
WTC 2025-27 में भारत की मजबूत शुरुआत
गिल की कप्तानी में भारत ने WTC 2025-27 चक्र में अच्छी शुरुआत की है. टीम इंडिया अब तक 7 में से 4 टेस्ट जीत चुकी है, दो हार और एक ड्रॉ के साथ भारत का PCT 61.90 है. भारत फिलहाल WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका उससे आगे हैं. इस प्रदर्शन ने गिल की नेतृत्व क्षमता को और पुख्ता किया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज
भारत अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी WTC यात्रा को जारी रखने जा रहा है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होगी. साउथ अफ्रीका, जिसने पिछले WTC चक्र का खिताब जीता था, हाल ही में पाकिस्तान से अपनी सीरीज 1-1 से ड्रॉ करके आ रहा है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज रोमांचक होने की उम्मीद है. गांगुली ने कहा कि शुभमन गिल जैसी प्रतिभा भारत को लंबे समय तक आगे ले जा सकती है और वह सभी फॉर्मेट में टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें-
IND A vs SA A: तीन मैच की अनऑफिशियल ODI सीरीज, जानें स्ट्रीमिंग, शेड्यूल और टाइमिंग
Mohammed Shami को मिला सौरव गांगुली का समर्थन, पूर्व कप्तान की अगरकर और गंभीर को सलाह
‘सीरीज हार का जश्न नहीं मना सकता’, गंभीर ने रोहित-कोहली के प्रदर्शन पर कही ये बात

