16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘उस समय उन्होंने मुझ पर…’ राजस्थान रॉयल्स पर संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, खुल कर की बात

Sanju Samson on Rajasthan Royals : आईपीएल 2025 खत्म हुए दो महीने हो चुके हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच संभावित ट्रेड की खबरें सुर्खियों में हैं. सूत्रों के मुताबिक, संजू सैमसन राजस्थान से नाराज़ हैं और 2026 सीजन से पहले रिलीज़ हो सकते हैं. इन अटकलों के बीच, संजू ने राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने लंबे जुड़ाव पर दिल से बात की है.

Sanju Samson on Rajasthan Royals : आईपीएल 2025 को समाप्त हुए अभी दो महीने हुए हैं, लेकिन यह अब भी चर्चा में है. खासकर इस सीजन में सबसे नीचे रहने वाली दो टीमों की वजह से. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ट्रेड ऑफ की खबरों ने हाल के दिनों में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. जहां सीएसके अपने कप्तान धोनी के रिप्लेसमेंट को लेकर  विकल्पों को तलाश रही है, तो संजू राजस्थान रॉयल्स के कथित तौर पर नाराज हैं और फ्रेंचाइजी को छोड़ना चाहते हैं. 2026 आईपीएल सीजन से पहले उनके रिलीज होने की अटकलें तेज हो गई हैं. चर्चाएं जैसी भी हों, लेकिन भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने लंबे और खास जुड़ाव को लेकर दिल से बात की है.

रविचंद्रन अश्विन से अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत में सैमसन ने रॉयल्स के प्रति गहरी कृतज्ञता जताई. राजस्थान ने 2013 में संजू को तब साइन किया था जब वह किशोर अवस्था में थे. संजू ने कहा, “आरआर मेरे लिए दुनिया के बराबर है. केरल के एक छोटे से गांव का बच्चा, जो अपना टैलेंट दिखाना चाहता था. और फिर राहुल (द्रविड़) सर और मनोज बदाले सर ने मुझे एक मंच दिया, जहां मैं दुनिया को दिखा सकूं कि मैं क्या हूं.” 

सैमसन ने रॉयल्स को अपने करियर के शुरुआती दौर में भरोसा जताने का श्रेय दिया. उन्होंने आगे कहा, “उस समय उन्होंने मुझ पर भरोसा किया. आरआर के साथ सफर शानदार रहा है और मैं ऐसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए बेहद आभारी हूं. इसका मेरे लिए बहुत मतलब है.” 30 वर्षीय सैमसन 2021 में कप्तानी संभालने के बाद से फ्रेंचाइजी का चेहरा बने रहे हैं, 144 आईपीएल पारियों में 4027 रन के साथ टीम के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ रन-स्कोरर हैं. 

सैमसन की कप्तानी में आरआर 2022 में फाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, आईपीएल 2025 चुनौतीपूर्ण रहा, सैमसन साइड स्ट्रेन के कारण पांच मैचों से बाहर रहे और रियान पराग ने स्टैंड-इन कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी संभाली. टीम नौवें स्थान पर रही और केवल चार जीत दर्ज कर पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसन ने ट्रांसफर की मांग की है और अपने आईपीएल करियर में नया अध्याय शुरू करना चाहते हैं. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स, जो एमएस धोनी के बाद के दौर की तैयारी कर रही है, उन्हें साइन कर सकती है.

राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, संदीप शर्मा और शिमरॉन हेटमायर के साथ सैमसन को पिछली मेगा नीलामी से पहले 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. ऐसे में संजू की रकम उनके ट्रेड ऑफ में एक बड़ी बाधा बन सकती है. लेकिन चेन्नई कप्तान के लिए ट्रेड ऑफ के लिए जा सकती है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भी उन्हें एमएस धोनी का सही उत्तराधिकारी बताया है.

ये भी पढ़ें:-

संजू सैमसन ने वैभव सूर्यवंशी को सचिन और लारा के बराबर खड़ा कर दिया, बताईं अपनी तीन पसंदीदा पारियां

राजा बना खलनायक! ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने वाला था इंडियन, लेकिन ट्रेन पकड़कर भाग गई टीम

सिर में लगी चोट से दो बॉक्सर्स की हुई मौत, एक ही दिन एक ही रिंग में अलग-अलग लड़ी थी फाइट

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel