भारत और न्यूजीलैंड (India vs new zealand ) के बीच शुक्रवार 18 जून से साउथम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैन्स अभी से उत्साहित हैं. इधर फाइनल मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह का एक इंटरव्यू (sanjana ganesan took jasprit bumrah interview) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल बुमराह का इंटरव्यू कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी संजना गणेशन ने लिया. संजना एक स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं. शादी के बाद संजना का पहला मौका है इंटरव्यू करने का और वो भी अपने पति का. बुमराह के खास इंटरव्यू वीडियो को आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर शेयर किया है.
संजना ने बुमराह को उनके पुराने इंस्टाग्राम तसवीरें दिखायीं और उससे जुड़ी कहानी के बारे में पूछा. बुमराह ने भी अलग अंदाज में संजना को अपना इंटरव्यू दिया. बुमराह ने आते ही अपनी पत्नी संजना को देखकर पूछा, आपको पहले कहीं देखा है. जिसपर संजना ने भी मेजदार जवाब दिया और बताया, बस मैं पास में ही हूं.
संजना ने सबसे पहले बुमराह को बॉडर गवास्कर ट्रॉफी की तसवीरें दिखायी और बुमराह से उसके बारे में पूछा. बुमराह ने बताया, यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम सीरीज की तसवीर है, जिसे भारत ने 2-1 से जीता था. बुमराह ने बताया, चौथे टेस्ट के बाद यह तसवीर ली गयी थी. हालांकि उस टेस्ट में बुमराह नहीं खेल पाये थे.
संजना ने गिटार बजाते हुए बुमराह की तसवीर दिखायी और उसके बारे में उनसे पूछा. बुमराह ने बताया वो गिटार बजाना नहीं जानते, हालांकि अब भी वो बजाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया गिटार उनकी बहन की है.
शादी की तसवीर पर बुमराह का आया मजेदार जवाब
संजना ने बुमराह को उनकी शादी वाली तसवीर दिखायी और उसके बारे में पूछा. बुमराह ने अपनी शादी वाली तसवीर पर मजेदार जवाब दिया. बुमराह ने उस पल को अपनी जिंदगी का सबसे खास बताया. बुमराह ने शादी की तसवीर देखते ही कहा, इसमें कौन है ? मैंने इस व्यक्ति को पहले कभी देखा है. बुमराह के जवाब पर संजना मास्क के अंदर भी अपनी हंसी नहीं रोक पायी.