22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत के खिलाफ फिर चला सैम कॉन्स्टस का बल्ला, लखनऊ में अदब से लगाई गेंदबाजों की क्लास

IND A vs AUS A Unofficial Test Match: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कॉन्स्टस ने लखनऊ में इंडिया-ए के खिलाफ 122 गेंदों पर शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की. वेस्टइंडीज दौरे की नाकामी के बाद यह पारी उनके लिए अहम रही.

ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कॉन्स्टस (Sam Konstas) ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में इंडिया-ए के खिलाफ खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में जोरदार शतक जड़कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. दाएं हाथ के इस 19 साल के ओपनर ने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए और 122 गेंदों में 100 रन पूरे किए. इस शतक में 3 छक्के और 10 चौके शामिल रहे. हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहे कॉन्स्टस ने भारतीय सरजमीं पर आते ही बड़ी पारी खेलकर यह साबित कर दिया कि उनमें भविष्य का स्टार बनने की क्षमता है. (IND A vs AUS A Unofficial Test Match)

पहले विकेट पर शानदार साझेदारी

सैम कॉन्स्टस ने अपने साथी बल्लेबाज कैम्प्बल केलावे के साथ मिलकर पारी की शानदार शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई ए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. कॉन्स्टस ने जहां तेज गति से रन बनाए, वहीं केलावे ने दूसरे छोर से स्थिरता दिखाई. यह साझेदारी मेहमान टीम के लिए बड़ी राहत लेकर आई क्योंकि घरेलू पिचों पर भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी हमेशा चुनौतीपूर्ण मानी जाती है.

वेस्टइंडीज दौरे पर रही थी नाकामी

सैम कॉन्स्टस पर पिछले कुछ समय से सवाल इसलिए उठ रहे थे क्योंकि हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर वह पूरी तरह असफल रहे थे. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में वह एक बार भी 30 रन तक नहीं बना सके और दो बार तो खाता भी नहीं खोल पाए. उस दौरान उनका खराब फॉर्म चर्चा का विषय बन गया था और कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी तकनीक पर भी सवाल उठाए थे. इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा दिखाया और उसी भरोसे का फल उन्होंने इंडिया-ए के खिलाफ शतक जड़कर दिया.

कॉन्स्टस का आक्रामक शतक 

कॉन्स्टस की पारी की सबसे खास बात यह रही कि शतक के करीब पहुंचते ही उन्होंने और ज्यादा आक्रामक अंदाज दिखाया. जब वह 90 के पार पहुंचे तो सिर्फ 9 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. उनके इस अंदाज ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया और यह भी दिखा दिया कि वह दबाव की स्थिति में खुद को और ज्यादा निखार सकते हैं. यही गुण किसी भी बड़े खिलाड़ी को बाकी से अलग बनाता है.

करियर रिकॉर्ड अब भी साधारण

हालांकि कॉन्स्टस के इस शतक से उत्साह जरूर बढ़ा है, लेकिन उनके करियर आंकड़े अब भी साधारण हैं. उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं और केवल 16.30 की औसत से 163 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उन्होंने 20 मैचों में 30.34 की औसत से 1062 रन ही बनाए हैं. उनके सामने अभी लंबा सफर है, लेकिन इंडिया-ए के खिलाफ यह शतक उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाई देगा और टीम मैनेजमेंट का भरोसा और मजबूत करेगा.

ये भी पढ़ें-

ICC ODI Rankings: महिला खिलाड़ियों की रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, यह भारतीय खिलाड़ी फिर टॉप पर

वो रेत पर… टीम इंडिया के पूर्व कोच ने खोला कुलदीप यादव की सफलता का राज

IND vs PAK: ICC ने PCB की मांग ठुकराई, अब क्या सच में एशिया कप छोड़ देगा पाकिस्तान?

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel