36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पिता क्रिकेटर, दो भाई इंग्लैंड के खिलाड़ी, अब तीसरे को इस देश की क्रिकेट टीम में मिला मौका

इंग्लैंड के क्रिकेटर टॉम करन और सैम करन के भाई बेन करन अब अपना डेब्यू करने वाले हैं. बेन को जिम्बॉब्वे की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह मिली है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

इंग्लैंड के टॉप आलराउंडर सैम करन के भाई बेन करन अब अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले हैं. बेन के पिता भी इंटरनेशनल क्रिकेटर थे. उनके बडे़ भाई टॉम करन भी इंग्लैंड की टीम से खेलते हैं, लेकिन बेन जिम्बॉब्वे की टीम से अपनी क्रिकेट पारी की शुरुआत करने वाले हैं. 

07 जून 1996 को नॉर्थम्पटन, इंग्लैंड में जन्मे बेन नॉर्थम्पटनशायर के पूर्व क्रिकेटर केविन करन के दूसरे बेटे हैं. बेन ने 2018 में 22 वर्ष की आयु में नॉर्थेंट्स के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में अपना नाम बनाने के बावजूद बेन जिम्बाब्वे के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. वजह है उनके पिता की नागरिकता. केविन जिम्बॉब्वे के नागरिक हैं. अपने भाई के जिम्बॉब्वे क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने पर सैम ने भी खुशी जाहिर की.

Screenshot 2024 12 10 073841
सैम करन की सोशल मीडिया पोस्ट

पिता की राह चले बेन करन

जिम्बाब्वे क्रिकेट के अनुसार  करन को इस सीजन में घरेलू सर्किट में उनके दमदार प्रदर्शन की वजह से टीम में शामिल किया गया है. 28 वर्षीय बेन ने अपना ज्यादातर बचपन जिम्बाब्वे में बिताया. उनके पिता 2005 और 2007 तक जिम्बाॉब्वे की नेशनल टीम के कोच थे. अपने पिता की राह पर चलते हुए बेन अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं. जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच टी20 और वनडे सीरीज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेली जाएगी. पहले तीन टी20 मैच 11, 13 और 14 दिसंबर को खेले जाएंगे, इसके बाद 17, 19 और 21 दिसंबर को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. 

सैम करन एक ऑलराउंडर हैं, जबकि टॉम करन फास्ट बॉलर है, अपने भाइयों के विपरीत बेन करन बाएं हाथ के स्पेलिस्ट बल्लेबाज हैं. बेन करन ने 2024-25 के सीजन में प्रो50 चैम्पियनशिप और लोगान कप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें जिम्बॉब्वे की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है. बेन दाएं हाथ से ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी भी कर सकते हैं. 

अफगानिस्तान सीरीज के लिए जिम्बॉब्वे की टीम

टी20 टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज्वानाशे काइतानो, वेस्ली मधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामुरी

वनडे टीम: क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन करन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, टिनोटेंडा मापोसा, तादिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा , शॉन विलियम्स

‘बुमराह की कप्तानी पर बात करना जल्दबाजी होगी’, कपिल देव ने कही बड़े ज्ञान की बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel