27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Football Championship: झारखंड की ये महिला फुटबॉलर भारत को बनाएंगी चैंपियन, राज्य की पांच खिलाड़ी टीम का हिस्सा

U-19 Women's Football Championship: सैफ अंडर-19 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में झारखंड की पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है.

बांग्लादेश में 13 दिसंबर से होनेवाली सैफ अंडर-19 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप (U-19 Women’s Football Championship) के लिए भारत की 24 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. भारतीय टीम में झारखंड की पांच फुटबॉलरों को शामिल किया गया है. इसमें रांंची की डिफेंडर अष्टम उरांव, गुमला की पूर्णिमा कुमारी, रांची मिडफील्डर नीतू लिंडा, स्ट्राइकर अमीषाबाखला और गुमला की स्ट्राइकर सुमति कुमारी शामिल हैं. सुमति कुमारी व अष्टम उरांव भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम का भी हिस्सा हैं.

दोनों एएफसी के लिए जमशेदपुर में आयोजित शिविर में शामिल थी. वहीं टाटा फुटबॉल एकेडमी के पूर्व कैडेट एलेक्स एम्ब्रोज को टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. यह जानकारी झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव गुलाम रब्बानी ने दी. उन्होंने बताया कि यह झारखंड के लिए ‘प्राइड मोमेंट’ है. उन्होंने बताया कि टीम में शामिल 24 में से पांच लड़कियाें का हमारे राज्य से होना झारखंड फुटबॉल की बड़ी उपलब्धि है.

Also Read: श्रीलंका के क्रिकेट स्‍टेडियम में हाथी का हमला, लंका प्रीमियर लीग के तैयारी में जुटे दो कर्मचारियों की मौत

उन्होंने बताया कि अंडर-19 टीम का कैंप गोवा में चल रहा थ. कैंप में झारखंड की सात लड़कियां शामिल थी. इनमें से पांच ने टीम में जगह पक्की की. झारखंड का पहला मैच 13 दिसंबर को श्रीलंका, दूसरा मैच 15 को भूटान से, तीसरा मैच 17 को बांग्लादेश से और चौथा मैच 19 दिसंबर को नेपाल से होगा.

Also Read: विराट नहीं छोड़ना चाहते थे कप्तानी, BCCI ने कोहली को दिया 48 घंटे का वक्त, बात नहीं मानने पर लिया गया एक्शन!

टीम इस प्रकार है :

  • गोलकीपर: अंशिका, अद्रिजा सरखेल, मंजू गंझू।

  • डिफेंडर्स : अस्तम उरांव, निशा, निर्मला देवी, पूर्णिमा कुमारी, शिल्की देवी, रितु देवी और कृतिना देवी।

  • मिडफील्डर : पूनम, नीतू लिंडा, बबीना देवी, संतोष, प्रियंगका देवी, मरियममल बालमुरुगन और अंजू।

  • फॉरवर्ड : करेन एस्ट्रोसियो, अमीषा बक्सला, लिंडा कॉम सटरे, सुमति कुमारी, अपर्णा नारजारी और संथिया नादुपट्टी वेणुगदाजलम।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें