11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया कप से पहले मैदान पर उतरे रोहित शर्मा और विराट कोहली, जमकर बहा रहे पसीना, जानें क्या है खास प्लान?

Rohit Sharma and Virat Kohli Practice ahead of Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट फैंस की निगाहें एशिया कप पर हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, दोनों ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, मगर वनडे क्रिकेट में जरूर दोनों खेलेंगे. एशिया कप से पहले दोनों खिलाड़ी मैदान पर उतर गए हैं.

Rohit Sharma and Virat Kohli Practice ahead of Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरें फिलहाल एशिया कप पर टिकी हैं. टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के 40 दिनों के बाद मैदान पर उतरेगी. हालांकि भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज इस टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. हालांकि वनडे फॉर्मेट में दोनों अभी भी नीली जर्सी का रुतबा बढ़ाएंगे. वैसे दोनों खिलाड़ियों के रिटायरमेंट की चर्चाएं भी जोरों पर हैं, लेकिन दोनों खिलाड़ियों को ऐसे ही दिग्गज नहीं कहा जाता, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया में वापसी की तैयारी शुरू कर दी है

विराट कोहली और रोहित शर्मा को आखिरी बार आईपीएल 2025 के दौरान मैदान पर देखा गया था. अब लंबे ब्रेक के बाद दोनों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. रोहित, जो अभी भी भारत के वनडे कप्तान हैं, जिम में पसीना बहाते दिखे. 38 साल के रोहित पूर्व भारतीय कोच अभिषेक नायर के साथ काम कर रहे हैं. नायर को दिनेश कार्तिक और केएल राहुल के करियर को नया जीवन देने का श्रेय दिया जाता है. अब रोहित भी उम्मीद करेंगे कि उनकी मदद से वे पूरी तरह फिट हो जाएं, क्योंकि अगला वनडे वर्ल्ड कप अभी कुछ साल दूर है.

36 वर्षीय विराट कोहली भी मेहनत से कभी पीछे नहीं हटते. पूर्व कप्तान को हाल ही में लंदन में नेट सेशन के बाहर देखा गया. लॉर्ड्स में प्रैक्टिस के दौरान विराट की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. कुछ हफ्ते पहले वे गुजरात टाइटंस के कोच नईम अमीन के साथ नेट्स में अभ्यास करते भी नजर आए थे. विराट के साथ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सानिया खान ने तस्वीरें खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

2027 वर्ल्ड कप पर टिकी नजर

रोहित और कोहली इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं. दोनों की नजरें दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 2027 वर्ल्ड कप पर हैं. भारत नवबंर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप का फाइनल अपने घर पर हार गया था. इस बात की टीस दोनों के अंदर दिखाई देती है. ऐसे में यह दिग्गज जोड़ी अब आने वाले वर्षों में वह अधूरा सपना पूरा करना चाहती है. लेकिन इसमें एक समस्या है, क्यों तब तक रोहित शर्मा 40 साल के हो जाएंगे और विराट कोहली 38 साल के. अगर सपने को जीना है, तो दोनों को ही अपनी फिटनेस को बनाए रखना होगा. 

ये भी पढ़ें:-

ट्रॉफी के लिए मैक्ग्रा ने भैंसे और हाथी को गोली मारी, ब्रेट ली भी नहीं रहे पीछे, 7 साल बाद खुला मामला तो…

‘रस्सी सरकाई गई थी’, 2024 T20 वर्ल्डकप में सूर्यकुमार के ऐतिहासिक कैच पर रायडू का हैरान करने वाला खुलासा

लंदन में विराट कोहली से मिलीं सानिया, जेम्स को थैंक्यू करते नहीं थकीं, प्रैक्टिस सेशन के बीच वायरल हुई तस्वीर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel