Robin Uthappa on R Ashwin: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग को भी अलविदा कह दिया. अपने घरेलू राज्य की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उन्होंने आईपीएल का आखिरी सीजन बिताया. हालांकि उन्होंने केवल आईपीएल छोड़ा है क्रिकेट नहीं. वे दूसरी लीग और इस खेल से संबंधित अन्य रोल निभाते रहेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा का मानना है कि भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद रविचंद्रन अश्विन एक बेहतरीन कोच साबित हो सकते हैं, लेकिन उनकी जिंदगी सिर्फ कोचिंग तक सीमित रहने से कहीं ज्यादा रोमांचक और उपयोगी होगी.
उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मुझे लगता है कि वह शानदार कोच साबित हो सकते हैं. लेकिन उनकी जिंदगी सिर्फ कोच की भूमिका तक सीमित नहीं होगी. वह एक तरह के मेंटर बन सकते हैं और यह उनके लिए बेहतरीन भूमिका होगी. आईपीएल में भी उनके कोच बनने की संभावना है, कुछ टीमें उन्हें जरूर देख सकती हैं.”
ILT20 में हिस्सा लेना चाहते हैं अश्विन
उथप्पा भले ही अश्विन को कोच के रोल में देखना चाह रहे हैं, लेकिन 39 साल अश्विन अब वे दुनिया भर की फ्रेंचाइजी-बेस्ड टी20 लीग्स में खेलने के लिए उपलब्ध हो गए हैं. अश्विन ने खुद कहा है कि वे विभिन्न वैश्विक टी20 लीग्स में खेलने की योजना बना रहे हैं. क्रिकबज से बातचीत में अश्विन ने कहा, “हां, मेरी आयोजकों से बातचीत चल रही है. उम्मीद है कि अगर मैं नीलामी के लिए नाम दर्ज कराता हूं तो कोई टीम मुझे खरीदेगी.” अगर किसी टीम ने उन्हें खरीदा, तो वे ILT20 खेलने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. इससे पहले रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू और यूसुफ पठान इस लीग में खेल चुके हैं.
अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
अश्विन ने यह भी कहा, “मुझे लगता है कि आईपीएल में मेरी विरासत उतनी बड़ी नहीं होगी जितनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रही, क्योंकि एक समय के बाद मैंने आईपीएल में रक्षात्मक विकल्पों का ज़्यादा इस्तेमाल किया, जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, खासकर टेस्ट में, मैं आक्रामक विकल्पों पर भरोसा करता था.” भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज अश्विन ने 287 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 765 विकेट लिए हैं. वे अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. अगर किसी ग्लोबल लीग में कोई टीम उन्हें नीलामी में खरीद लेती है, तो वे आईपीएल के बाहर खेलने वाले सबसे बड़े नाम बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें:-
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर टीम से हुआ बाहर
यूएई के कप्तान ने हिटमैन को छोड़ा पीछे, एक ही मैच में तोड़े रोहित शर्मा के दो रिकॉर्ड

