Asia Cup 2025 : इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम का अभियान एशिया कप 2025 ही होगा. 4 जून को समाप्त हुई सीरीज के बाद खिलाड़ियों को लगभग 1 महीना 1 सप्ताह की छुट्टी मिल रही है. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए फिलहाल इंडियन टीम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन खिलाड़ियों के खेलने और न खेलने को लेकर रिपोर्ट्स आने लगी हैं. इसमें सबसे पहला नाम ऋषभ पंत का है. पंत आगामी एशिया कप और उसके बाद होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर कर हो गए हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था, जिसके चलते वह इन दोनों टूर्नामेंटों का हिस्सा नहीं होंगे. यह चोट उस समय लगी जब ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत की बल्लेबाजी के दौरान क्रिस वोक्स की एक यॉर्कर उनकी पैर की उंगलियों पर लगी. उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और अस्पताल में स्कैन के बाद फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. इसके चलते उन्हें कम से कम छह सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहना होगा.

एशिया कप का 17वां संस्करण 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा. एशिया कप टूर्नामेंट के समाप्त होने के एक सप्ताह के भीतर ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी. यह सीरीज केवल दो टेस्ट मैचों की होगी, जो 2 से 14 अक्टूबर तक खेली जाएगी. पंत अगर इन दो सीरीज से बाहर रहते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज या फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है.
भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान ग्रुप ए में शामिल हैं, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप बी में हैं. भारत की एशिया कप मुहिम की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होगी, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को होगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले संभवतः दुबई में खेलेगी.
सफेद गेंद क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं पंत
ऋषभ पंत सफेद गेंद के क्रिकेट में काफी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से भारत के लिए कोई T20I मैच नहीं खेला है और पंत को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट का ध्यान मुख्य रूप से टेस्ट क्रिकेट पर रहा है. T20I में पंत का औसत महज 23.25 का रहा है, जिसमें उन्होंने 76 मैचों में 1209 रन बनाए हैं और केवल तीन अर्धशतक जड़े हैं. आईपीएल 2025 में भी उनका प्रदर्शन साधारण रहा, जहां उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 269 रन बनाए. दूसरी ओर सफेद गेंद के इस फॉर्मेट में संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियो ने शानदार खेल दिखाकर अपना दावा पक्का किया है.
ये भी पढ़ें:-
उड़नपरी बनीं कर्टनी वेब, हवा में बाज की तरह झपट्टा मारकर पकड़ा गजब का कैच, देखें वीडियो

