Rishabh Pant Injury: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जुलाई में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दौरान पैर में चोट लग गई थी. दर्द से जूझने और उस मैच में अर्धशतक लगाने के बावजूद, पंत तब से बाहर हैं और उनके कुछ महीनों तक मैदान से बाहर रहने की उम्मीद है. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि पंत पहले से ही मैदान पर वापसी के लिए बेताब हैं. रविवार को, पंत ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की, जिसमें उनके बाएं पैर में अभी भी पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है और उन्होंने अपनी निराशा भी व्यक्त की.
मैदान पर वापसी के लिए बेकरार हैं पंत
तस्वीर के साथ ऋषभ पंत ने लिखा, ‘और कितने दिन और लगेंगे.’ तस्वीर से साफ है कि पंत अब ठीक होने की राह पर हैं और पूरी तरह से फिट होने के लिए उन्होंने ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी है. पंत को जिम में सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, पंत एशिया कप 2025 में भारत के लिए नहीं खेलेंगे, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए समय पर वापसी कर पाते हैं या नहीं. इसमें अभी एक महीने से अधिक का समय है. उम्मीद की जा रही है कि तब तक पंत ठीक हो जाएंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में चोटिल हुए थे पंत
इंग्लैंड में चौथे टेस्ट मैच में क्रिस वोक्स की एक जोरदार यॉर्कर से पंत के पैर में चोट लग गई थी. शुरुआत में चोटिल होने के बावजूद, पंत ने बाद में वापसी करते हुए उस टेस्ट मैच में एक महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा. हालांकि, उन्हें पांचवें टेस्ट से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया. टीम इंडिया को हर मैच में पंत की कमी खलती है. वैसे भी यह विकेटकीपर बल्लेबाज कई बार टीम के लिए संकटमोचन साबित हुआ है. जब पंत फिट रहते हैं तो वह टीम का हिस्सा होते ही हैं.
चोट के बाद पंत ने जताया फैंस का आभार
चोट के बाद पंत ने इंस्टाग्राम पर अपडेट देने के साथ-साथ अपने प्रशंसकों के प्रति आभार भी व्यक्त किया था. पंत ने लिखा था, ‘आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं. यह मेरे लिए सच्ची ताकत का स्रोत रहा है. जैसे ही मेरा फ्रैक्चर ठीक हो जाएगा, मैं रिहैब शुरू करुंगा और धीरे-धीरे इस प्रक्रिया में ढल रहा हूं. धैर्य रख रहा हूं, दिनचर्या का पालन कर रहा हूं और अपना 100 प्रतिशत दे रहा हूं. देश के लिए खेलना हमेशा से मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण रहा है. मैं उस काम को करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता जो मुझे पसंद है.’
ये भी पढ़ें:-
ललित मोदी पर भड़के हरभजन सिंह, श्रीसंत को थप्पड़ मारने वाला वीडियो लीक करने कही ये बात
वसीम अकरम ने इस बॉलर को बताया मौजूदा दौर का महान, इस फैक्टर को बताया सफलता का राज

