Harbhajan Singh reaction on Slapgate Video: आईपीएल के 18 साल के इतिहास का पहला विवाद- स्लैपगेट कांड. हरभजन सिंह ने 2008 में श्रीसंत को मुंबई और पंजाब के बीच हुए मैच के बाद थप्पड़ मार दिया. इस पर केवल अखबार की सुर्खियां ही भरोसे की वजह थीं, इस बवाल का वीडियो आम जनता के बीच नहीं आया था. लेकिन अब इसका पुख्ता सबूत सामने आ गया है. तत्कालीन आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने इस घटना का वीडियो लीक कर दिया. उन्होंने माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट ‘बियॉन्ड 23’ पर पूरी घटना का विवरण भी बताया. अब तक शांत हो चुके इस माहौल पर फिर से तूफान आ गया है. इस इंसिडेंट पर हरभजन सिंह ने चुप्पी तोड़ी है.
हाल ही में गणेश चतुर्थी के अवसर पर हरभजन सिंह से इस वीडियो को सार्वजनिक किए जाने और फैंस द्वारा पूरी घटना देखने पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई. इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए उन्होंने कहा, “जिस तरह से वीडियो लीक हुआ है, वो गलत है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. इसके पीछे उनका कोई स्वार्थ हो सकता है. 18 साल पुरानी बात है, लोग भूल चुके थे और अब फिर से याद दिलाई जा रही है. जो भी हुआ, उसके लिए मुझे बुरा लगता है. हम खेल रहे थे और सभी के दिमाग में कई बातें चल रही थीं. गलतियां हुईं और हमें उसके लिए शर्मिंदगी भी महसूस होती है.”
पूर्व भारतीय स्पिनर ‘टर्बनेटर’ ने एक बार फिर अपने उस कृत्य के लिए माफी मांगी और कहा कि उनसे गलती हुई थी. उन्होंने कहा, “हां, वीडियो वायरल हो गया है. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और मैंने कई मौकों पर कहा है कि मैंने गलती की थी. इंसान से गलतियां होती हैं और मुझसे भी हुई. मैंने भगवान गणेश से प्रार्थना की है कि अगर फिर कोई गलती हो तो वे मुझे माफ कर दें. गलतियां होती हैं.”
उस समय क्यों नहीं दिखा था वीडियो?
2008 आईपीएल के मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच मुकाबले के बाद जब यह घटना 2008 में हुई थी, तब असली फुटेज टीवी पर नहीं दिखाई गई थी, क्योंकि प्रसारणकर्ता विज्ञापन पर चले गए थे. जब प्रसारण वापस आया, तो केवल श्रीसंत को रोते हुए देखा गया था और उनके साथी खिलाड़ी इरफान पठान और महेला जयवर्धने जैसे खिलाड़ी उन्हें सांत्वना दे रहे थे.
वहीं मोदी द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा गया कि मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, तभी हरभजन ने श्रीसंत को बैक-हैंडेड थप्पड़ जड़ा. इसके बाद श्रीसंत हरभजन की ओर लपके और झगड़े जैसी स्थिति पैदा हो गई. हालांकि, दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर उन्हें अलग कर दिया.
हरभजन पहले भी मांग चुके हैं माफी
बीसीसीआई और आईपीएल की आयोजक समिति ने आचार संहिता का उल्लंघन करने हरभजन पर 11 मैचों का बैन लगाया गया था और उन्हें अपनी फीस भी गंवानी पड़ी. हरभजन इससे पहले भी श्रीसंत के सात स्लैपगेट पर माफी मांग चुके हैं. आर. अश्विन के पॉडकास्ट में भी उन्होंने इस घटना पर माफी मांगी थी और कहा था कि अगर समय को पीछे ले जा पाते तो वे श्रीसंत को कभी नहीं थप्पड़ मारते. हरभजन ने बताया कि श्रीसंत की बेटी ने उनसे कहा था कि वह बात नहीं करना चाहती थी, क्योंकि उन्होंने उसके पापा को मारा था. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि अब उनका और श्रीसंत का रिश्ता अच्छा है.
ये भी पढ़ें:-
वसीम अकरम ने इस बॉलर को बताया मौजूदा दौर का महान, इस फैक्टर को बताया सफलता का राज
DPL 2025 Final Moments: वीरेंद्र सहवाग ने थपथपाई बेटे की पीठ, तो DDCA ने गंभीर को इसलिए दिया सम्मान

