Women’s ODI World Cup 2025 Prize Money: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत और श्रीलंका में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने सोमवार को पुष्टि की कि यह 2022 में न्यूजीलैंड में खेले गए पिछले संस्करण की 3.5 मिलियन डॉलर की इनामी राशि से 297 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. यह प्राइज पूल 2023 में भारत में हुए पुरुष विश्व कप की 10 मिलियन डॉलर की कुल इनामी राशि को भी पार कर गया है. यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. इसकी शुरुआत मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी.
आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, “बढ़ी हुई प्राइज मनी महिला क्रिकेट के विकास पर ध्यान केंद्रित करने की आईसीसी की रणनीति के अनुरूप है. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 से पहले ही पे-पैरिटी का निर्णय लिया गया था.” आईसीसी ने रिकॉर्ड 13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर की प्राइज मनी की घोषणा की है.
भारत के गुवाहाटी, इंदौर, नवी मुंबई और विशाखापट्टनम तथा श्रीलंका के कोलंबो में पांच स्थानों पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के 13वें संस्करण के विजेता को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर (39.55 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यह तीन साल पहले ऑस्ट्रेलिया को दिए गए 1.32 मिलियन डॉलर से 239 प्रतिशत की वृद्धि है. पुरुष विश्व कप के विजेताओं को 4 मिलियन डॉलर मिले थे.
वहीं रनर-अप टीम को 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर (19.77 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जो तीन साल पहले इंग्लैंड को मिले 600,000 डॉलर से 273 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों को 1.12 मिलियन अमेरिकी डॉलर (9.88 करोड़ रुपये) मिलेंगे.
ग्रुप-स्टेज के हर मैच में जीत पर टीमों को 34,314 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 700,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 280,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. प्रत्येक भाग लेने वाली टीम को कम से कम 250,000 अमेरिकी डॉलर की गारंटी दी गई है.
महिला क्रिकेट का प्राइज मनी में बढ़ोतरी अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए की गई है. महिला क्रिकेट एक शानदार ऊंचाई की ओर बढ़ रही है और इस कदम से यह रफ्तार और तेज होगी. आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा कि यह महिला क्रिकेट को प्राथमिकता देने की दिशा में एक और बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि यह महिला क्रिकेट की यात्रा में एक निर्णायक मील का पत्थर है. चार गुना बढ़ोतरी इस खेल की लंबी अवधि की वृद्धि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. हमारा संदेश स्पष्ट है महिला क्रिकेटरों को यह भरोसा होना चाहिए कि अगर वे इसे पेशेवर रूप से चुनती हैं तो उन्हें पुरुषों के बराबर सम्मान और पे पैरिटी यानी वेतन और पुरस्कार मिलेगा.
ये भी पढ़ें:-
वसीम अकरम ने इस बॉलर को बताया मौजूदा दौर का महान, इस फैक्टर को बताया सफलता का राज
DPL 2025 Final Moments: वीरेंद्र सहवाग ने थपथपाई बेटे की पीठ, तो DDCA ने गंभीर को इसलिए दिया सम्मान

