16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वो जानवर 1 किलो मांस काटकर भाग गया, रिंकू सिंह ने सुनाई लाइफ की दर्दनाक घटना, एक नहीं पांच बार हुआ हमला

Rinku Singh reveals bitten by Monkey 5 Times: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह के बचपन की एक डरावनी घटना का खुलासा हुआ है, जब उन्हें एक-दो बार नहीं बल्कि 5 बार बंदरों ने काटा था. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बताया कि एक हमला इतना गंभीर था कि उनके बाएं हाथ के बाइसेप्स के पास की हड्डियां तक दिखाई देने लगी थीं.

Rinku Singh reveals bitten by Monkey 5 Times: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के भरोसेमंद फिनिशर रिंकू सिंह फिलहाल टीम इंडिया के साथ दुबई में हैं. महाद्वीपीय टूर्नामेंट के 17वें संस्करण में भारत 9वीं बार इस खिताब को जीतने की कोशिश करेगा. इसी बीच टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह के बचपन की एक डरावनी घटना का खुलासा हुआ है, जब उन्हें एक-दो बार नहीं बल्कि 5 बार बंदरों ने काटा था. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बताया कि एक हमला इतना गंभीर था कि उनके बाएं हाथ के बाइसेप्स के पास की हड्डियां तक दिखाई देने लगी थीं. रिंकू ने कहा कि बहुत खून बह गया था और उनके घरवाले इस बात को लेकर बेहद चिंतित थे कि वह जिंदा बचेंगे भी या नहीं.

27 वर्षीय रिंकू सिंह ने एशिया कप से पहले राज शमानी के पॉडकास्ट पर शिरकत की. उन्होंने इसी शो पर बातचीत के दौरान कहा, मुझे पांच बार बंदर ने काटा है. एक तो यही सामने है. पांच बार काटा है. बहुत कहानी है उसकी. मतलब ये मेरे बाइसेप्स नहीं हैं, पूरा कटा हुआ है. आप देखेंगे तो ये ऊपर तक आ चुका है. जब मैं छोटा था, करीब 9-10 साल का, तब ये हुआ था. एक बार मैं रात को टेनिस बॉल से खेल रहा था, बस गेंद फेंक रहा था. तभी वो आया, मेरे हाथ पर काटा और चला गया. एक बार ऐसा हुआ कि हम एक बगीचे में गए थे, वहां जामुन लगे हुए थे. हम जामुन तोड़ने गए थे. तभी बंदर आ गया. बंदर आया तो हम भागे-भागे घर की ओर गए. जैसे ही हम घर के गेट तक पहुंचे और गेट बंद करने ही वाले थे, वो बंदर भी गेट के साथ अंदर घुस आया. मैं छुपने के लिए जगह ढूंढ रहा था कि कहां छुपूं. फिर मैं डाइनिंग टेबल पर चढ़ गया और वहीं मैं उसका शिकार बन गया.”

वो किस्सात जब बंदर 1 किलो मांस काटकर भाग गया

रिंकू ने आगे की कहानी बताते हुए कहा, “ एक बंदर थोड़ा मेंटली पागल हो चुका था, तो बहुत लोगों को काटता था. बारिश का टाइम था. मैं, मेरा भाई और मेरा दोस्त जा रहे थे. तभी एक भाई ने आवाज लगाई कि बंदर आ गया, बंदर आ गया. वो पीछे से आया और मुझे पकड़ लिया. फिर पूरा बैठा रहा और लगातार काटता रहा. बहुत सारा मांस निकाल लिया. उसके बाद मैं भागा वहां से, मेरा खून लगातार बह रहा था. यहां तक कि मेरी हड्डियां भी दिख रही थीं अंदर की.”

उन्होंने आगे कहा, “बारिश के दौरान ही मैं वहां से भागा. खून लगातार बह रहा था और अंदर की हड्डियां दिख रही थीं. फिर हम क्लिनिक गए. जब वहां ड्रेसिंग हो रही थी, तो मेरे घरवाले बस मेरे पास खड़े थे. उन्हें नहीं पता था कि क्या होगा, मैं बचूंगा भी या नहीं, क्योंकि खून बहुत ज़्यादा निकल रहा था. मेरी हड्डियां साफ दिखाई दे रही थीं. घरवाले मुझे उठाकर क्लिनिक तक ले गए. किसी तरह उन्होंने लोगों को बुलाया, बताया कि ‘बंदर ने बच्चे को काट लिया है.’ फिर लोग आए, ड्रेसिंग हुई और तभी जाकर मैं ठीक हुआ.” 

रिंकू ने आगे बताया कि इस घटना की वजह से आज भी उनके दोनों हाथों की ताकत में एक किलो का फर्क है. रिंकू सिंह ने कहा, “हाल ही में मेरा DEXA स्कैन हुआ था. उसमें पता चला कि दोनों हाथों में एक किलो का फर्क है, क्योंकि एक हाथ में बंदर ने काटकर पूरा मांस नोच लिया था. जिम में जब मैं वर्कआउट करता हूं तो इस हाथ से उतना वजन नहीं उठा पाता जितना दूसरे से. दोनों हाथों में बहुत फर्क है. उस बंदर ने किसी को नहीं छोड़ा. हम पांच भाई हैं और उसने पांचों को काटा था.”

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा

रिंकू सिंह अब तक भारत के लिए दोनों व्हाइट-बॉल फॉर्मैट्स में 35 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 601 रन बनाए हैं, औसत 40.06 रहा है और इसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं. अब एशिया कप 2025 में उनसे टीम को बड़ी उम्मीदें रहेंगी. भारत अपना अभियान बुधवार, 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ शुरू करेगा. इसके बाद उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा, जो 14 सितंबर को होगा, वहीं लीग स्टेज का आखिरी  मुकाबला 10 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा. 

ये भी पढ़ें:-

IPL के बाद पाटीदार के पास एक और खिताब का मौका, स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इनके पास भी गोल्डेन चांस

भुवनेश्वर और आमिर का रिकॉर्ड इस अनजान खिलाड़ी ने किया बराबर, एशिया कप 2025 में अतीक ने किया ऐसा कारनामा

जिसकी भारत में न्यूक्लियर मिसाइल…, चार्ली डिप्लोमेसी कर रहा भारत; सूर्या-मोहसिन हैंडशेक पर फूटा मेजर का गुस्सा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel