Asia Cup 2025 Ateeq Iqbal: एशिया कप 2025 का आगाज अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मंगलवार को हुए मुकाबले से हो गया. शुभारंभ मैच में सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह ओमरजई की रिकॉर्ड फिफ्टी की बदौलत अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए, जिसके जवाब में हांगकांग केवल 94 रन ही बना सका. अफगान बॉलर्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 हांगकांग बल्लेबाजों को दहाई का आंकड़ा भी छूने नहीं दिया. 94 रन की पहली जीत से अफगानिस्तान आत्मविश्वास से भरा है. इसी मैच में हांगकांग के तेज गेंदबाज अतीक इकबाल ने एक बड़ा माइलस्टोन हासिल किया.
अतीक इकबाल एशिया कप के दुर्लभ रिकॉर्ड लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद आमिर और शाहनवाज़ दहानी जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए. अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अफगानिस्तान ने पहले ओवर में 12 रन बनाकर तेज शुरुआत की थी, लेकिन तीसरे ओवर में आयुष शुक्ला ने रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट कर बढ़त दिलाई. इसके बाद अतीक इकबाल ने चौथे ओवर में इब्राहिम जादरान को आउट कर टीम की खुशी दोगुनी कर दी. खास बात यह रही कि उन्होंने यह ओवर मेडन डाला.
एशिया कप T20 में पावरप्ले में मेडन विकेट ओवर डालने वाले गेंदबाज
इसी के साथ इक़बाल एशिया कप में पावरप्ले के दौरान मेडन विकेट ओवर डालने वाले सिर्फ चौथे गेंदबाज बन गए. वह हांगकांग टीम से ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने और इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद आमिर और शाहनवाज दहानी के साथ शामिल हो गए.
मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान) बनाम यूएई, मीरपुर, 2016
भुवनेश्वर कुमार (भारत) बनाम यूएई, मीरपुर, 2016
शाहनवाज़ दहानी (पाकिस्तान) बनाम हांगकांग, शारजाह, 2022
अतीक इकबाल (हांगकांग) बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी, 2025
एशिया कप 2025 के आगाज: मैच का हाल कैसा रहा
अतीक इकबाल ने भले ही रिकॉर्ड गेंदबाजी की, लेकिन उमरजई की बल्लेबाजी के आगे सब फीका पड़ गया. उन्होंने अंतिम ओवरों में कहर बरपाते हुए छक्कों की भरमार कर दी. हांगकांग के खिलाफ 110/4 की मुश्किल स्थिति में उतरे ओमरजई ने 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ 53 रन बनाए और आखिरी 5 ओवरों में टीम को 78 रन दिलाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए. उन्होंने महज 20 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की और मोहम्मद नबी का 2017 का 21 गेंद वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया, साथ ही एशिया कप में सूर्यकुमार की फास्टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
इस मैच में हांगकांग ने 5 कैच टपकाए, जो टी20 एशिया कप में एक टीम द्वारा सबसे ज्यादा है. वहीं 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की ओर से बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, जबकि कप्तान यासिम मुर्तजा ने 16 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 6 रन से ज्यादा नहीं बना पाया. 20 ओवर में हांगकांग 9 विकेट खोकर केवल 94 रन ही बना पाया. अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारुकी और गुलबदन नाइब ने 2-2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:-
काव्या मारन, गांगुली और संजीव गोएनका में हुई गलाकाट लड़ाई, इस खिलाड़ी के लिए IPL की 7 गुना बोली लगाई

