10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL के बाद पाटीदार के पास एक और खिताब का मौका, स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इनके पास भी गोल्डेन चांस

Duleep Trophy 2025 Final Rajat Patidar: कई दिग्गज क्रिकेटर एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज में व्यस्त हैं. ऐसे में यह फाइनल उभरते सितारों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने का बड़ा अवसर साबित हो सकता है. मध्य क्षेत्र की ओर से कप्तान रजत पाटीदार को छोड़कर कोई बड़ा नाम इस मुकाबले में नहीं होगा. वहीं दक्षिण क्षेत्र भी देवदत्त पडिक्कल और नारायण जगदीशन जैसे अहम बल्लेबाजों के बिना मैदान में उतरेगा.

Duleep Trophy 2025 Final South zone vs Central Zone Rajat Patidar: दलीप ट्रॉफी का फाइनल गुरुवार से बेंगलुरु में दक्षिण क्षेत्र और मध्य क्षेत्र के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का रोमांच इस बार युवा खिलाड़ियों पर टिका होगा, क्योंकि कई दिग्गज क्रिकेटर एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज में व्यस्त हैं. ऐसे में यह फाइनल उभरते सितारों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने का बड़ा अवसर साबित हो सकता है. मध्य क्षेत्र की ओर से कप्तान रजत पाटीदार को छोड़कर कोई बड़ा नाम इस मुकाबले में नहीं होगा. वहीं दक्षिण क्षेत्र भी देवदत्त पडिक्कल और नारायण जगदीशन जैसे अहम बल्लेबाजों के बिना मैदान में उतरेगा. हालांकि यह स्थिति युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी छाप छोड़ने का सुनहरा मौका है. ऐसे में रजत पाटीदार के पास इसी साल एक और खिताब जीतने का मौका होगा. 

स्मरण और मालेवार पर निगाहें

कर्नाटक के रविचंद्रन स्मरण इस समय सबसे चर्चित खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक सात प्रथम श्रेणी मैचों में 64.50 की औसत से 516 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं. लिस्ट ए और टी-20 क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है. 50 ओवर के प्रारूप में उन्होंने 10 मैचों में 72.16 की औसत से 433 रन बनाए, जबकि छह टी-20 मैचों में 170 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. 22 वर्षीय स्मरण बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर चयनकर्ताओं के सामने निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.

विदर्भ के 21 वर्षीय दानिश मालेवार भी इस फाइनल में सुर्खियों में रहेंगे. उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में क्रमशः 203 और 76 रन की पारियां खेलकर अपनी काबिलियत दिखाई है. मालेवार ने अब तक 11 प्रथम श्रेणी मैचों में 59 की औसत से 1077 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं. वहीं तमिलनाडु के 19 वर्षीय आंद्रे सिद्धार्थ भी चयनकर्ताओं की निगाह में होंगे. उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर के शुरुआती सत्र (2024-25) में 612 रन बनाए थे, औसत 68 का रहा था.

गेंदबाजी विभाग पर फोकस

मध्य क्षेत्र के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर करेंगे, जो राष्ट्रीय टीम में वापसी की तलाश में हैं. हालांकि, टीम को खलील अहमद, यश ठाकुर और स्पिनर हर्ष दुबे की कमी खलेगी, क्योंकि ये खिलाड़ी भारत ए टीम का हिस्सा हैं. दक्षिण क्षेत्र के पास भी गेंदबाजी विकल्प मौजूद हैं, लेकिन बल्लेबाज़ी क्रम में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी टीम की परीक्षा ले सकती है.

South zone vs Central Zone टीमों की सूची

मध्य क्षेत्र: रजत पाटीदार (कप्तान), आयुष पांडे, दानिश मालेवार, शुभम शर्मा, संचित देसाई, यश राठौड़, नचिकेत भुटे, कुमार कार्तिकेय सिंह, आदित्य ठाकरे, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), अजय सिंह कुकना, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), दीपक चाहर, कुलदीप सेन, सारांश जैन.

दक्षिण क्षेत्र: मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई (उप-कप्तान), रविचंद्रन स्मरण, काले एम, शेख रशीद, तन्मय अग्रवाल, सलमान निजार, आंद्रे सिद्दार्थ, तनय त्यागराजन, गुरजापनीत सिंह, एमडी निधिश, वासुकी कौशिक, अंकित शर्मा, टी विजय, बासिल एनपी.

स्टैंडबाय: मोहित रेडकर, स्नेहल कौतनकर, ईडन एप्पल टॉम, अजय रोहेरा, जी अनिकेत रेड्डी.

मैच का कार्यक्रम

दलीप ट्रॉफी फाइनल का मुकाबला सुबह 11 सितंबर से 9:30 बजे से खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:-

भुवनेश्वर और आमिर का रिकॉर्ड इस अनजान खिलाड़ी ने किया बराबर, एशिया कप 2025 में अतीक ने किया ऐसा कारनामा

जिसकी भारत में न्यूक्लियर मिसाइल…, चार्ली डिप्लोमेसी कर रहा भारत; सूर्या-मोहसिन हैंडशेक पर फूटा मेजर का गुस्सा

गौतम गंभीर हो जाएं होशियार, शबनम आ रही है और आ गई तो वापस भेजना मुश्किल, इरफान पठान ने दी साफ चेतावनी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel