19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिन में हुआ हिसाब बराबर, ऑस्ट्रेलिया ने लिया भारत से बदला

INDIA VS AUSTRALIA: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने हार का बदला दो दिनों के अंदर ही ले लिया है. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारतीय ब्लास्टर्स को हरा दिया है.

INDIA VS AUSTRALIA: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत से दो दिनों ही भीतर ही अपना बदल ले लिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमाइफाइनल के हार का बदला ले लिया. 5 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का एक और रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंडिया मास्टर्स को 50 रन से हराकर जीत दर्ज की. इस मैच में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने अपना दबदबा कायम रखते हुए जीत हासिल की.

इंडिया मास्टर्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम ने 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाये. टीम की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत शेन वॉटसन और बेन डंक ने तूफानी शतकों के साथ ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

वॉटसन और डंक की ऐतिहासिक साझेदारी

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन और बेन डंक ने इंडिया मास्टर्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. इन दोनों ने 236 रनों की अविजित साझेदारी की, जो टी20 क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी में से एक बन गई. वॉटसन, जिन्हें नमन ओझा ने एक रन पर जीवनदान दिया, ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया और टूर्नामेंट का दूसरा शतक जड़ दिया. बेन डंक ने भी समय की सुई को पीछे घुमा दिया और मैदान के चारों ओर चौकों-छक्कों की बरसात कर दी. उन्होंने महज 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि वॉटसन ने 29 गेंदों में पचास रन पूरे किए. दोनों बल्लेबाजों ने स्पिनर राहुल शर्मा और पवन नेगी के खिलाफ जबरदस्त आक्रामकता दिखाई और रनरेट को थमने नहीं दिया.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चैपिंयन ट्रॅाफी में दी थी मात

भारतीय टीम ने चैपिंयन ट्रॅाफी के सेमाइफाइनल के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम को करारी मात दी थी. भारतीय टीम अब फाइनल में जा चुकी है और उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है. भारत की तरफ से विराट कोहली ने शानदार पारी खेला था. अब सबकी नजरें फाइनल मुकाबले पर टिकी हुई हैं.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel