29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु के स्टार स्पिनर ने BCCI को किया चैलेंज, कहा- ‘मैं देश के सर्वश्रेष्ठ…’

Ravisrinivasan Sai Kishore On Test Challenge: भारतीय टीम जल्द ही बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. इस बीच भारत के स्टार स्पिनर साई किशोर ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह भारत के बेस्ट स्पिनर्स में एक हैं. इसके अलावा उन्होंने बीसीसीआई से मांग करते हुए कहा कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका दें.

Ravisrinivasan Sai Kishore On Test Challenge: भारतीय टीम जल्द ही बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. मगर अभी तक बांग्लादेश के साथ होने वाली सीरीज को लेकर बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया है. इस बीच भारत के स्टार स्पिनर साई किशोर ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह भारत के बेस्ट स्पिनर्स में एक हैं. इसके अलावा उन्होंने बीसीसीआई से मांग करते हुए कहा कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका दें. उनका कहना है कि रवींद्र जडेजा के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलने का अनुभव उनके लिए सबसे अलग होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, साई किशोर 5 सितंबर से होने वाले दिलीप ट्रॉफी 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें दिलीप ट्रॉफी 2024 में टीम-बी में जगह दी गई है. जिसकी कमान अभिमन्यु ईश्वरन संभालेंगे.

Ravisrinivasan Sai Kishore: मैं देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में से एक: साई किशोर

बता दें, ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के साथ बात करते हुए साई किशोर ने दावा किया कि वह देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में से एक हैं. साई किशोर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में से एक हूं. मुझे टेस्ट मैच में डालिए, मैं तैयार हूं. मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं जानते हूं कि बेस्ट स्पिनर में रविंद्र जडेजा भी हैं. मैंने रेड बॉल फॉर्मेट में कभी उनके साथ नहीं खेला. इसलिए, वह जो करते हैं उस हिसाब से यह एक अच्छा सीखने का अनुभव होगा.’

ALSO READ: Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की खुल गई पोल, गड्ढे में स्टेडियम ‘ना सीट, ना बाथरूम…’

Ravisrinivasan Sai Kishore: आईपीएल में गुजरात टाइटंस को देते हैं अपनी सेवा

साई किशोर आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. गुजरात टाइटंस  ने साई किशोर को साल 2022 के मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ रुपये की कीमत देकर खरीदा था. इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. साईं ने अब तक आईपीएल के 10 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें बॉलिंग करते हुए उन्होंने 13 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 8.32 की इकॉनमी से रन खर्चे.

Ravisrinivasan Sai Kishore: भारत के तरफ से खेल चुके हैं टी20 इंटरनेशनल मैच

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साई किशोर ने भारत के लिए अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 3 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 15.75 की औसत से 4 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.25 की रही. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिलती है या नहीं.

ALSO READ: IPL 2025: जहीर खान बनेंगे इस टीम के मेंटॉर, करेंगे गंभीर को रिप्लेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें