13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान में बीच मैदान बहा खून, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को चेहरे पर लगी गंभीर चोट

Rachin Ravindra: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मैच के दौरान रचिन रवींद्र चेहरे पर चोट लगने के कारण बुरी तरह घायल हो गए. उनके चेहरे से खून गिरने लगा. मेडिकल टीम उन्हें मैदान से बाहर ले गई.

Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में फील्डिंग के दौरान गंभीर चोट लग गई. यह घटना पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर में हुई, जब खुशदिल शाह ने माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने का प्रयास किया. गेंद तेज गति से रविंद्र की ओर गई, लेकिन वह उसका सही अनुमान नहीं लगा सके और गेंद सीधे उनके चेहरे पर लग गई.गंभीर चोट लगने के कारण उनके चेहरे से खून बहने लगा, जिससे उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा. फिजियो ने तौलिए से उनका चेहरा ढककर खून बहना रोकने की कोशिश की. चोट की गंभीरता का आकलन करने के लिए उन्हें मैदान के बाहर चिकित्सा सहायता दी गई.

वहीं मैच की बात करें तो गद्दाफी स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्लेन फिलिप्स ने 74 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 330/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसमें डेरिल मिशेल (81) और केन विलियमसन (58) ने भी उपयोगी अर्धशतक जमाए. उनकी इस पारी ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम के लिए अच्छी लय का संकेत दिया.

लंबी बीमारी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे फखर जमान ने 69 गेंदों में 84 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज स्पिन के सामने टिक नहीं सके. पाकिस्तान की टीम 47.5 ओवर में 252 रन पर सिमट गई. फिलिप्स ने अपनी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी से जमान को एलबीडब्ल्यू आउट कर मैच में अपना प्रभाव और गहरा किया. उन्होंने बाबर आज़म का शानदार डाइविंग कैच भी पकड़ा, जो बतौर सलामी बल्लेबाज नई भूमिका में संघर्ष करते दिखे और 23 गेंदों में सिर्फ 10 रन बना सके.

न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर (3/41) की स्पिन गेंदबाजी ने पाकिस्तान के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया, जबकि माइकल ब्रेसवेल (2/41) और तेज गेंदबाज मैट हेनरी (3/55) ने भी अहम योगदान दिया. निचले क्रम में अबरार अहमद ने नाबाद 25 रन बनाए, जिसमें हेनरी की गेंदों पर लगातार तीन चौके शामिल थे, लेकिन पाकिस्तान को हार से नहीं बचा सके.

IND vs ENG: दूसरे वनडे से पहले फिट हुए विराट कोहली, अंग्रेजों की उड़ गई नींद

उफ्फ! बैटिंग छोड़िए स्टीव स्मिथ का ऐतिहासिक कैच देखिए, बिजली सी रफ्तार से कूदे और पोंटिंग का रिकॉर्ड टूट गया

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel