16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL रिटायरमेंट के बाद अश्विन का बड़ा फैसला, इस इंटरनेशनल लीग में ले सकते हैं हिस्सा, 30 सितंबर को होगी नीलामी

R Ashwin for ILT20 Auction: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, जिन्होंने 2024 के अंत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया और आईपीएल 2025 के निराशाजनक सीजन के बाद लीग को भी अलविदा कह दिया था, अब नए सफर की ओर बढ़े हैं. उन्होंने दुबई में 30 सितंबर को होने वाली ILT20 नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज कराने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.

R Ashwin for ILT20 Auction: रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2024 के आखिरी महीने में संन्यास की घोषणा की थी, तब उन्होंने कहा था कि वे घरेलू लीग में खेलेंगे. लेकिन आईपीएल का एक ही सीजन बीता था कि उन्होंने उसे भी अलविदा कह दिया. उनके अचानक इस फैसले से सभी हैरान रह गए. हालांकि उनके लिए आईपीएल 2025 का सीजन काफी निराशाजनक रहा. उन्होंने अपने रिटायरमेंट पोस्ट में खुद को अन्य लीगों के उपलब्ध बताया था, जिसके बाद उनके रोल के लिए कई तरह की चर्चाएं चलीं. अब अश्विन ने आधिकारिक रूप से अपना नाम इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) की नीलामी के लिए भेज दिया है, जो 30 सितंबर को दुबई में आयोजित की जाएगी. 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आयोजकों को उनका आवेदन मिल गया है और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इस खबर की पुष्टि करते हुए अश्विन ने वेबसाइट से कहा, “मैंने ILT20 नीलामी के लिए अपना नाम भेजा है. उम्मीद है, कोई खरीदार मिलेगा.” यह लीग के लिए अहम पल है क्योंकि जनवरी 2023 में शुरुआत के बाद पहली बार नीलामी आईपीएल की तर्ज पर आयोजित होगी. अब तक ILT20 ड्राफ्ट सिस्टम पर चलती थी. 38 वर्षीय अश्विन नीलामी में मार्की खिलाड़ियों में से एक होंगे. अगर किसी टीम ने उन्हें खरीदा तो अश्विन इस टूर्नामेंट में खेलने वाले सबसे हाई-प्रोफाइल भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. 

ILT20 में 6 टीमें लेती हैं हिस्सा

ILT20 की छह में से पांच फ्रेंचाइजियां भारतीय कारोबारी समूहों की हैं, ऐसे में अश्विन की एंट्री इस साल की नीलामी की सबसे बड़ी खबर बन सकती है. इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20) में कुल छह टीमें हिस्सा लेती हैं, जिनमें एमआई एमिरेट्स, गल्फ जायंट्स, अबू धाबी नाइट राइडर्स, शारजाह वॉरियर्स, दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स शामिल हैं. अब तक भारत की ओर से सिर्फ रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान और अंबाती रायुडू इस लीग में खेल चुके हैं. मौजूदा बीसीसीआई नियमों के अनुसार सक्रिय भारतीय पुरुष खिलाड़ी विदेशी टी20 लीग में हिस्सा नहीं ले सकते, ताकि आईपीएल की विशिष्टता और मूल्य बरकरार रहे. हालांकि अब अश्विन ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है, ऐसे में वे इस लीग में खेलने के लिए स्वतंत्र होंगे. 

लीग में अश्विन होंगे चौथे भारतीय खिलाड़ी

ILT20 लीग में दुनिया भर के नामी क्रिकेटर खेलते हैं, जिनमें आंद्रे रसेल, मोईन अली और आदिल रशीद जैसे दिग्गज शामिल हैं. पिछले सीजन में दुबई कैपिटल्स ने खिताब जीता था. अगर रविचंद्रन अश्विन इस बार खेलते हैं तो वह इस टूर्नामेंट में उतरने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर होंगे. अश्विन की मौजूदगी लीग के लिए बड़ा आकर्षण होगी, खासकर इसलिए क्योंकि भारतीय प्रशंसक क्रिकेट की सबसे बड़ी दर्शक संख्या रखते हैं.

ये भी पढ़ें:-

DPL 2025 Final: नितीश राणा की धमाकेदार पारी, सेंट्रल दिल्ली किंग्स को हराकर वेस्ट दिल्ली लायंस बना चैंपियन

भारत के U19 वर्ल्ड कप विनर कैप्टन ने किया रहस्यमयी पोस्ट, फैंस परेशान

Asia Cup 2025 से पहले शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह ने पास किया फिटनेस टेस्ट

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel