DPL 2025 Final- West Delhi Lions vs Central Delhi Kings: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार, 31 अगस्त को खेला गया, जिसमें वेस्ट दिल्ली लायंस ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 6 विकेट से हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की. टीम की जीत में कप्तान नितीश राणा नायक बनकर उभरे. उन्होंने 49 गेंदों पर नाबाद 79 रन की आतिशी पारी खेली और टीम को 174 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया. पूरे टूर्नामेंट में नितीश राणा का बल्ला खामोश था, लेकिन एलिमिनेटर मैच में शतकीय पारी के बाद उनका बल्ला रन उगल रहा था.
फाइनल में राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सेंट्रल दिल्ली किंग्स की शुरुआत खराब रही और टीम 78/6 पर बड़े संकट में थी, मानो जल्दी ही पारी समेटी जा सकती थी. लेकिन युगल सिंह और प्रांशु विजयरन ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को संभाला. 12.2 ओवर में जब स्कोर 78/6 था, तब दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और बेहतरीन शॉट्स खेले. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की. युगल ने 48 गेंदों पर 65 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. खासतौर पर 18वें ओवर में दोनों ने ऋतिक शौकीन पर हमला बोला और उस ओवर में तीन छक्कों की मदद से 21 रन बटोरे.
दूसरी ओर, प्रांशु ने भी शानदार अंदाज में पारी को फिनिश किया. उन्होंने आखिरी दो ओवरों में 35 रन जोड़े और 24 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें आखिरी गेंद पर लगाया गया छक्का भी शामिल था. इसके अलावा सेंट्रल दिल्ली के लिए आर्यन राणा ने 21 रन बनाए, जबकि सिद्धार्थ जून और जोंटी सिद्धू 10-10 रनों का योगदान दिया. इन पारियों की बदौलत सेंट्रल दिल्ली ने 173 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए.
राणा ने टीम को उबारा और बनाया चैंपियन
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट दिल्ली लायंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सिमरजीत सिंह ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके और फिर अरुण पुंडीर ने अंकित कुमार को आउट कर लायंस को मुश्किल में डाल दिया. लेकिन कप्तान नितीश राणा डटे रहे और लगातार रन बनाते रहे. हालांकि 10वें ओवर में तेजस बरौका ने मयंक गुसाईं को आउट किया, लेकिन इसके बाद राणा और ऋतिक शौकीन ने मिलकर नाबाद 85 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.
राणा ने 49 गेंदों पर 79 रन बनाए, जिसमें चार चौके और सात छक्के शामिल थे. वहीं ऋतिक शौकीन ने 27 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के थे. राणा को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. इस तरह वेस्ट दिल्ली लायंस ने 174 रन का लक्ष्य 19वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और खिताबी जीत दर्ज की. (West Delhi Lions won Championship beating Central Delhi Kings)
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup 2025 से पहले शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह ने पास किया फिटनेस टेस्ट
PM मोदी ने ओडिशा की गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी से की बात, की जमकर तारीफ
भारत के U19 वर्ल्ड कप विनर कैप्टन ने किया रहस्यमयी पोस्ट, फैंस परेशान

