21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीयूष चावला को इस लीग में नहीं मिली एंट्री, 541 खिलाड़ियों की बोली में नहीं कोई भारतीय खिलाड़ी

Piyush Chawla Not Playing in SA20: साउथ अफ्रीका लीग 2025 का चौथा सीजन 26 दिसंबर से शुरू होगा. 9 सितंबर को जोहान्सबर्ग में होने वाले ऑक्शन में 541 खिलाड़ी शामिल होंगे. इस बार किसी भी भारतीय क्रिकेटर को जगह नहीं मिली, जबकि एडन मार्करम, शाकिब अल हसन और जेम्स एंडरसन जैसे बड़े नाम चर्चा में रहेंगे.

Piyush Chawla Not Playing in SA20: साउथ अफ्रीका की टी20 लीग, SA20, अपने चौथे सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बार खिलाड़ियों का ऑक्शन 9 सितंबर को जोहान्सबर्ग में होगा, जहां कुल 541 खिलाड़ी बोली के लिए उतरेंगे. इनमें 300 साउथ अफ्रीकी और 241 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 26 दिसंबर 2025 से होगी. खास बात यह है कि इस बार ऑक्शन की फाइनल लिस्ट से भारत के सभी खिलाड़ी बाहर हो गए हैं, जबकि 13 भारतीय क्रिकेटर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

भारत के खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

SA20 लीग के लिए इस बार रिकॉर्ड 800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. रिव्यू प्रक्रिया के बाद लिस्ट को घटाकर 541 खिलाड़ियों तक सीमित किया गया. हालांकि, भारत से रजिस्ट्रेशन करने वाले 13 खिलाड़ियों में से किसी का नाम भी फाइनल लिस्ट में शामिल नहीं हुआ. इन खिलाड़ियों में महेश अहीर, सरुल कंवर, अनुरीत सिंह कथूरिया, निखिल जगा, मोहम्मद फैद, केएस नवीन, अंसारी मारूफ, इमरान खान, वेंकटेश गलीपेल्ली, अतुल यादव, पीयूष चावला, सिद्धार्थ कौल और अंकित राजपूत शामिल थे. इनमें से कुछ खिलाड़ी घरेलू और आईपीएल में अच्छा अनुभव रखते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें मौका नहीं मिला. यह फैसला भारतीय फैंस के लिए थोड़ा चौंकाने वाला है.

साउथ अफ्रीका और विदेशी सितारे आकर्षण का केंद्र

ऑक्शन में सबसे ज्यादा नजरें साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम पर होंगी. उनके अलावा एनरिक नॉर्खिया, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन और गेराल्ड कोएट्जी जैसे दिग्गज भी बोली का हिस्सा होंगे. विदेशी खिलाड़ियों में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन बड़े नाम के रूप में शामिल हैं. इंग्लैंड के सीनियर गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी पहली बार इस लीग का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इसके अलावा एलेक्स हेल्स और मोईन अली जैसे दिग्गज भी फ्रेंचाइजियों के राडार पर रहेंगे. ऐसे में फैंस को ऑक्शन में कई रोमांचक खरीदारी देखने को मिलेगी.

7.37 मिलियन डॉलर का होगा खेल

इस बार की नीलामी में कुल 7.37 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 65 करोड़ रुपए) खर्च किए जा सकते हैं. ऑक्शन से 84 खिलाड़ियों की किस्मत खुलने वाली है, जिनमें अधिकतम 25 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. हर फ्रेंचाइजी को 19 सदस्यीय टीम बनानी होगी, जिसमें कम से कम 9 साउथ अफ्रीकी, ज्यादा से ज्यादा 7 विदेशी खिलाड़ी, 2 अंडर-23 स्थानीय खिलाड़ी और 1 वाइल्डकार्ड खिलाड़ी का होना अनिवार्य है. वाइल्डकार्ड खिलाड़ी का चयन 30 दिसंबर तक किया जा सकेगा. इस सख्त स्ट्रक्चर के चलते टीमों को संतुलन बैठाने के लिए रणनीति बनानी होगी. खासतौर पर विदेशी और स्थानीय खिलाड़ियों के बीच सही तालमेल चुनना फ्रेंचाइजियों के लिए अहम चुनौती होगा.

SA20 की बढ़ती लोकप्रियता

सिर्फ चार साल के छोटे इतिहास में ही SA20 लीग ने खुद को एक टॉप टी20 फ्रेंचाइजी लीग के रूप में स्थापित कर लिया है. इस बार रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड टूटा है, जो बताता है कि दुनियाभर के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं. लीग ने साउथ अफ्रीका के घरेलू खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच दिया है, साथ ही विदेशी सितारों की मौजूदगी ने इसे और भी आकर्षक बना दिया है. हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों की अनुपस्थिति फैंस के लिए निराशाजनक है, लेकिन फिर भी टूर्नामेंट में बड़े नामों के कारण रोमांच की कमी नहीं होगी. 26 दिसंबर से शुरू हो रहे इस सीजन में क्रिकेट प्रेमियों को नए रिकॉर्ड, रोमांचक मुकाबले और ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें-

रोहित भाई को 10 साल खेलना चाहिए, CSK के इस तेज गेंदबाज ने हिटमैन को लेकर दिया बड़ा बयान

करियर को जरूरत से ज्यादा खींचा, पुजारा के संन्यास पर रॉबिन उथप्पा का तीखा कमेंट

Asia Cup 2025: विराट कोहली-रोहित शर्मा के बाद कौन तोड़ेगा रिकॉर्ड? जानें एशिया कप के टॉप रन स्कोरर

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel