भारतीय क्रिकेट में इन दिनों सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप 2027 तक खेलेंगे या उससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. पहले ही टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित के वनडे करियर को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के बाद वह रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं. लेकिन दूसरी ओर उनकी फिटनेस और हालिया बयानों से लगता है कि वह 2027 वर्ल्ड कप तक जरूर खेलना चाहते हैं. इस बीच तेज गेंदबाज खलील अहमद(Khaleel Ahmed) ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि रोहित शर्मा को अगले 10 साल तक भी खेलते रहना चाहिए क्योंकि उनके जैसे खिलाड़ी क्रिकेट में कम ही देखने को मिलते हैं. (Khaleel Ahmed Big Statement on Rohit Sharma)
फिटनेस और संन्यास को लेकर सवाल
रोहित शर्मा की हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें वह बेहद फिट नजर आ रहे थे. इतना ही नहीं, उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु के एनसीए में अपना फिटनेस टेस्ट भी पास किया है. इसको देखकर माना जा रहा है कि रोहित अब भी लंबे समय तक खेलने के लिए तैयार हैं. हालांकि, यह भी खबरें हैं कि वह एशिया कप के बाद अपने वनडे करियर को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं. फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों की निगाहें इसी बात पर टिकी हुई हैं कि रोहित आखिर कब और कैसे संन्यास का ऐलान करेंगे.
खलील अहमद का बयान

रेवस्पोर्ट्स से बातचीत में खलील अहमद ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उनके जैसे खिलाड़ी काफी दुर्लभ होते हैं और उन्हें अभी रिटायरमेंट लेने की जरूरत नहीं है. खलील ने कहा, “मुझे लगता है कि रोहित भाई को आने वाले 10 साल भी खेलना चाहिए. अगर इंडियन क्रिकेट का कुछ होना है तो.” खलील ने आगे बताया कि रोहित की कप्तानी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह खिलाड़ियों से उनके खराब प्रदर्शन पर भी खुलकर बात करते हैं और उन्हें सुधारने का रास्ता दिखाते हैं. यही चीज उन्हें एक बेहतरीन कप्तान बनाती है.
रोहित की कप्तानी का अनोखा अंदाज
खलील अहमद ने एक किस्सा भी साझा किया, जब 2019 में राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. मैच के बाद रोहित शर्मा खुद उनके रूम में आए और उनसे लंबी बातचीत की. खलील ने बताया कि रोहित ने उन्हें समझाया कि जिस तरह फैंस उनके लिए चिल्लाते हैं, वैसे ही फैंस को तुम्हारे लिए भी आवाज लगानी चाहिए. उन्होंने खलील को यह भी कहा कि उनके अंदर गजब की काबिलियत है, जिसका उन्हें खुद अंदाजा नहीं है. खलील के मुताबिक, रोहित न केवल उनसे बल्कि ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को भी व्यक्तिगत रूप से गाइड करते थे. यही वजह है कि खिलाड़ी उन्हें सिर्फ कप्तान ही नहीं बल्कि मेंटर की तरह भी मानते हैं.
2027 वर्ल्ड कप तक खेलेंगे रोहित?
हालांकि रोहित शर्मा का भविष्य अभी साफ नहीं है, लेकिन उनकी फिटनेस और मानसिकता को देखते हुए लगता है कि वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक जरूर खेलना चाहेंगे. खलील अहमद का बयान भी इसी ओर इशारा करता है कि टीम इंडिया के लिए रोहित की मौजूदगी बेहद अहम है. उनके पास अनुभव, बल्लेबाजी कौशल और कप्तानी का वो संतुलन है, जो आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट के लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
करियर को जरूरत से ज्यादा खींचा, पुजारा के संन्यास पर रॉबिन उथप्पा का तीखा कमेंट
Asia Cup 2025: विराट कोहली-रोहित शर्मा के बाद कौन तोड़ेगा रिकॉर्ड? जानें एशिया कप के टॉप रन स्कोरर

