PCB Central Contract Players Money Category Wise: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार, 19 अगस्त को 2025-26 के लिए नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स का ऐलान किया. इस बार किसी भी खिलाड़ी को कैटेगरी A में जगह नहीं दी गई है. पिछले साल तक केवल बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ही इस कैटेगरी में शामिल थे. इन दोनों को डिमोट करते हुए इस साल कैटेगरी बी में डाल दिया गया है. इसके साथ ही 10-10 खिलाड़ियों को कैटेगरी B, C और D में शामिल करते हुए 30 खिलाड़ियों को सेंट्रल कांट्रैक्ट दिया है. पीसीबी ने अपने टेस्ट कप्तान शान मसूद को भी डिमोट करते हुए कैटेगरी डी में फेंक दिया है. हालांकि पीसीबी ने अपनी सी और डी कैटेगरी के खिलाड़ियों की सैलरी में बढ़ोतरी की है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जैसे ही सेंट्रल कांट्रैक्ट्स का ऐलान किया, लोगों की उत्सुकता इस बात पर बढ़ गई कि प्लेयर्स को कितने पैसे मिलेंगे. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटेगरी C खिलाड़ियों की मासिक सैलरी में 5 लाख पाकिस्तानी रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब उन्हें 20 लाख की बजाय 25 लाख रुपये प्रति माह मिलेंगे. वहीं कैटेगरी D खिलाड़ियों की सैलरी 12 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपये प्रति माह कर दी गई है. यानी उन्हें अब हर महीने 3 लाख रुपये अधिक मिलेंगे.
कैटेगरी B के खिलाड़ियों की सैलरी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसलिए पुराने कांट्रैक्ट के हिसाब से 30 लाख रुपये मिलेंगे. यानी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को प्रति माह 3 मिलियन पाकिस्तानी रुपये मिलेंगे. दोनों खिलाड़ियों को बड़ा आर्थिक नुकसान भी हुआ है. पहले दोनों को सेंट्रल ए कांट्रैक्ट्स के तहत 45 लाख पाकिस्तानी रुपये कमा रहे थे. यानी उन्हें सीधे-सीधे 15 लाख का नुकसान होगा.
इसका मतलब है कि सी कैटेगरी का खिलाड़ी सालाना करीब 3 करोड़ रुपये, जबकि डी कैटेगरी का खिलाड़ी लगभग 1.8 करोड़ रुपये PCB से प्राप्त करेगा. वहीं बी कैटेगरी का खिलाड़ी 3.6 करोड़ रुपये मिलेंगे.
नोट- भारतीय करेंसी में 1 इंडियन रुपये बराबर 3.25 पाकिस्तानी रुपये.
सैलरी में और कटौती हो सकती है
इस साल कॉन्ट्रैक्ट्स की संख्या 27 से बढ़ाकर 30 कर दी गई है. साथ ही पीसीबी ने इस साल 12 नए खिलाड़ी कांट्रैक्ट में शामिल किए हैं. अनुबंध 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक प्रभावी रहेंगे. क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, PCB अब कॉन्ट्रैक्ट्स से उस क्लॉज़ को हटाने पर विचार कर रहा है, जिसके तहत खिलाड़ियों को आईसीसी (ICC) से आने वाली आय का 3% हिस्सा दिया जाता है. अगर यह नियम हटा दिया गया तो न सिर्फ बाबर और रिजवान, बल्कि पूरी पाकिस्तान टीम की सैलरी में काफी गिरावट आएगी. बोर्ड इस बोनस को अनुचित मानता है.
नए खिलाड़ी
अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, हसन अली, हसन नवाज़, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हरीस, मोहम्मद नवाज़, साहिबज़ादा फ़रहान, सलमान मिर्ज़ा और सु्फयान मकीम.
2025-26 के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट्स की सूची
कैटेगरी B: अबरार अहमद, बाबर आज़म, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद रिज़वान, सैम अय्यूब, सलमान अली आगा, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी.
कैटेगरी C: अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद हरीस, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, साहिबजादा फरहान, साजिद खान और सऊद शकील.
कैटेगरी D: अहमद दानियाल, हुसैन तलत, खुर्रम शाहजाद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शान मसूद और सुफियान मुकीम.
ये भी पढ़ें:-

