21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर! ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के पहले टेस्ट में खेलने पर असमंजस, खुद दिया बड़ा अपडेट

Pat Cummins Injury Update: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा है कि वह एशेज के पहले टेस्ट में शायद न खेलें. पीठ की चोट से उबर रहे कमिंस ने बताया कि वह धीरे-धीरे दौड़ना शुरू कर चुके हैं और जल्द बॉलिंग प्रैक्टिस भी शुरू करेंगे. कोच मैकडॉनल्ड ने भरोसा जताया कि कमिंस एशेज सीरीज में वापसी जरूर करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज (Ashes Series) से पहले अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि पहले टेस्ट मैच में उनके खेलने की संभावना काफी कम है, क्योंकि वह हाल ही में पीठ की चोट (लम्बर बोन स्ट्रेस) से उबरने के बाद अभी रिकवरी के शुरुआती चरण में हैं. लेकिन कमिंस ने उम्मीद जताई कि वह जल्द ही पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी करेंगे.

 चोट से उबर रहे कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पिछले कुछ महीनों से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. सितंबर की शुरुआत में उनकी लम्बर बोन स्ट्रेस इंजरी का पता चला था, जिसके बाद से उन्होंने अब तक कोई गेंदबाजी नहीं की है. कमिंस ने बताया कि वह हाल ही में फिर से दौड़ना शुरू कर चुके हैं, और फिलहाल हर दूसरे दिन रनिंग सेशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगला कदम बॉलिंग प्रैक्टिस शुरू करना है, जो शायद दो हफ्ते बाद शुरू होगी. सिडनी में फॉक्स क्रिकेट के सीजन लॉन्च कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा मैं धीरे-धीरे वापसी कर रहा हूं. अभी शरीर को दोबारा लोड करने का समय है. पहले टेस्ट में खेलने की संभावना बहुत कम है, लेकिन अभी हमारे पास थोड़ा समय है.

फिटनेस के लिए चाहिए और तैयारी

कमिंस ने यह भी कहा कि टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए लंबी तैयारी की जरूरत होती है. उन्होंने समझाया कि अगर कोई खिलाड़ी टेस्ट मैच खेलना चाहता है, तो उसे नेट्स में कम से कम एक महीने तक नियमित बॉलिंग करनी होती है, ताकि शरीर 20 ओवर के बोझ को झेल सके. कमिंस ने कहा टेस्ट मैच खेलने से पहले आपको शरीर को पूरी तरह तैयार करना पड़ता है. चार हफ्तों में ऐसा करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन असंभव नहीं. उन्होंने बताया कि इस समय उनका फोकस जिम में बॉडी को मजबूत करने और बॉलिंग मसल्स को एक्टिव करने पर है, ताकि जब वे गेंदबाजी शुरू करें तो चोट का खतरा न रहे.

मानसिक रूप से मजबूत कप्तान

पैट कमिंस ने माना कि चोट के चलते वह थोड़े निराश हैं, खासकर इसलिए क्योंकि यह चोट एशेज सीरीज जैसे अहम समय पर आई है.  उन्होंने कहा कभी-कभी निराशा होती है, क्योंकि यह साल बड़ा है. लेकिन फिर सोचता हूं कि मैंने पिछले सात-आठ साल बिना किसी रुकावट के घरेलू क्रिकेट खेला है. शायद अब आराम करने का यही समय था. कमिंस ने आगे बताया कि वह इस दौर को सीखने और रिफ्रेश होने के अवसर के रूप में देख रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह चोट उनके करियर को लंबी अवधि में प्रभावित नहीं करेगी.

कोच मैकडॉनल्ड ने जताई उम्मीद

ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कप्तान की फिटनेस को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कमिंस की स्थिति पर अंतिम फैसला इस हफ्ते के अंत में लिया जाएगा, लेकिन टीम को उम्मीद है कि वह एशेज सीरीज के किसी न किसी हिस्से में जरूर वापसी करेंगे. सीरीज की शुरुआत छह हफ्ते बाद पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट से होगी. इसके बाद मुकाबले एडिलेड, मेलबर्न, सिडनी और ओवल में खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहती है कि कमिंस भले ही पहले टेस्ट से बाहर रहें, लेकिन सीरीज के बीच में लौटकर टीम की लय को मजबूत करें.

ये भी पढ़ें-

कम अवसरों के बावजूद… पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कुलदीप यादव की गेंदबाजी को लेकर कही बड़ी बात

महाकाल की नगरी में सूर्यकुमार यादव, एशिया कप की जीत के बाद पत्नी संग की पूजा-अर्चना

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel