PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के बाद, न्यूजीलैंड ने आगामी वनडे मैचों के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इस तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में टॉम लाथम टीम की कप्तानी संभालेंगे, जबकि व्हाइट-बॉल कप्तान मिशेल सेंटनर को शामिल नहीं किया गया है. घोषित 13 सदस्यीय टीम में से आठ खिलाड़ी ऐसे हैं जो न्यूजीलैंड की आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम का भी हिस्सा हैं. इसके अलावा, कुछ नए चेहरों को भी टीम में जगह दी गई है, जिससे टीम का संतुलन बना रहेगा.
न्यूजीलैंड ने इस सीरीज के लिए एक भारतीय और पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को मौका दिया है. अनकैप्ड पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले मोहम्मद अब्बास और भारतवंशी आदित्य अशोक को कीवी टीम में शामिल किया गया है. अब्बास घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहे. वहीं लेग स्पिनर आदित्य अशोक 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में पदार्पण कर चुके हैं. भारतीय मूल के आदित्य अशोक 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पदार्पण कर चुके हैं. उन्होंने 2023 में दो वनडे और एक टी20 मैच खेला है. 22 वर्षीय आदित्य अशोक लेग स्पिनर हैं, जबकि मोहम्मद अब्बास एक ऑलराउंडर हैं. New Zealand Squad for ODI Series against Pakistan.
मुहम्मद अब्बास: पंजाब से वेलिंगटन तक
विजडन के अनुसार मोहम्मद अब्बास के पिता मीडियम पेसर अजहर अब्बास 1994/95 से 2003/04 तक पाकिस्तान के घरेलू सर्किट में खेले. वह राष्ट्रीय टीम के लिए लंबी सूची में शामिल हुए, लेकिन टीम में शामिल होने से चूक गए. न्यूजीलैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिचर्ड पेट्री के साथ बातचीत ने उन्हें वेलिंगटन में काओरी क्लब के साथ अनुबंध हासिल करने में मदद की. इसके बाद अजहर ने वेलिंगटन और फिर ऑकलैंड के लिए 22 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच और 7 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.18 की औसत से 154 विकेट लिए. इसके बाद उन्होंने कोचिंग की राह चुनी. और सफलता का ऐसा झंडा गाड़ा. वे न्यूजीलैंड पेस अकादमी के संस्थापक हैं और अभी वेलिंगटन के गेंदबाजी कोच हैं.
अब लाहौर में जन्में अजहर के बेटे, बल्लेबाज और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम से खेलने का मौका मिलेगा. अब्बास ने 14 साल की उम्र तक अपने कैरियर में सात शतक लगाए हैं, जिसमें दो टी20 क्रिकेट में आए हैं. फोर्ड ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 42.50 की औसत से 340 रन (वेलिंगटन के लिए सबसे अधिक) बनाए और पाँच विकेट लिए. मोहम्मद ने फरवरी में पिछले दो मैचों में 50 और 3-34, और 104 और 1-59 का शानदार प्रदर्शन किया है.
न्यूजीलैंड के सीनियर IPL में व्यस्त
न्यूजीलैंड के अधिकतर खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं. कप्तान मिशेल सेंटनर रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स भी आईपीएल में खेल रहे हैं, जबकि मैट हेनरी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के दौरान लगी कंधे की चोट से उबर रहे है. इनके अलावा काइल जैमीसन को आराम दिया गया है. हालांकि केन विलियम्सन आईपीएल नहीं खेल रहे, लेकिन कमेंट्री पैनल में शामिल केन भी आईपीएल की प्रतिबद्धताओं के कारण अपनी राष्ट्रीय टीम से किनारे हैं.
विल यंग, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैच में शतक बनाया था, केली के साथ शीर्ष क्रम में शामिल होंगे जबकि डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल और नाथन स्मिथ मध्य क्रम में होंगे. गेंदबाजी विभाग में, विल ओ’रुरके, जैकब डफी, नाथन स्मिथ और बेन सियर्स चार-आयामी तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल होंगे, जबकि मैट हेनरी और काइल जैमीसन दोनों बाहर होंगे. वहीं स्पिन विभाग में, ऑलराउंडर ब्रेसवेल के साथ 22 वर्षीय ऑकलैंड एसेस के लेग स्पिनर आदित्य अशोक शामिल होंगे.
पाकिस्तान के विरुद्ध न्यूजीलैंड का वनडे स्क्वॉड
न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), मुहम्मद अब्बास, आदित्य अशोक, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, निक केली, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग
PAK vs NZ सीरीज का कार्यक्रम
पहला वनडे: 29 मार्च, मैकलीन पार्क, नेपियर
दूसरा वनडे: 2 अप्रैल, मैकलीन पार्क, नेपियर
तीसरा वनडे: 5 अप्रैल, बे ओवल, माउंट माउंगानुई
अगर वह एक रन…, आखिरी ओवर में क्या सोच रहे थे आशुतोष शर्मा, खुद बताया विजयी छक्के का राज
हार के बाद मिले संजीव गोएनका और ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर बवंडर, LSG मालिक ने भी दिया जवाब
GT vs PBKS Head to Head Record: श्रेयस-गिल की होगी भिड़ंत, मैच से पहले जानें दोनों टीमों के आंकड़े