PAK vs NZ: पाकिस्तान टीम के लिए लगातार हारने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. टी20 मैचों की सीरीज के बाद वनडे सीरीज के पहले मैच में भी उसे हार का सामना करना पड़ा है. तीन मैचों की सीरीज में नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान की इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई, लेकिन नतीजे में कोई फर्क नहीं पड़ा. न्यूजीलैंड की दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन के सामने पाक क्रिकेटर्स पूरी तरह नतमस्तक नजर आए. यह पाकिस्तान की इस साल खेले गए 6 ओडीआई में पांचवीं और लगातार चौथी हार है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ओवर में ही अकीफ जावेद ने विल यंग को मात्र 1 रन पर आउट कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद निक केली (15) और हेनरी निकोल्स (11) भी जल्दी आउट हो गए, जिससे मेजबान टीम 12.4 ओवर में ही 50/3 के संकट में आ गई. हालांकि, मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल ने टीम को इस मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला. दोनों ने मिलकर 100 रनों की साझेदारी की और धीरे-धीरे रनगति को बढ़ाया. चैपमैन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 38वें ओवर में अपना तीसरा वनडे शतक पूरा किया.
उन्होंने 132 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे. दूसरी ओर, मिचेल ने 76 रनों की पारी खेली और एक मजबूत साझेदारी की नींव रखी. दोनों ने रिकॉर्ड साझेदारी की. जब ऐसा लगा कि न्यूजीलैंड एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है, तभी इरफान खान और हारिस रऊफ ने तेजी से विकेट चटकाकर टीम को झटका दिया. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान मूल के डेब्यूटेंट मोहम्मद अब्बास ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया.
उनकी इस विस्फोटक पारी ने न्यूजीलैंड को 344/9 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. पाकिस्तान की गेंदबाजी में इरफान खान सबसे प्रभावी रहे, जिन्होंने 51 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं, हारिस रऊफ और अकीफ जावेद ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नसीम शाह और मोहम्मद अली ने एक-एक विकेट लिया.
मजबूत शुरुआत को अंत तक नहीं खींच सका पाक
345 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बढ़िया रही. डेब्यूटेंट उस्मान खान और अब्दुल्ला शफीक ने 83 रनों की तेज साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी. दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए रनगति को बनाए रखा, लेकिन 13वें ओवर में नाथन स्मिथ ने उस्मान खान को 39 रन पर आउट कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया. इसके बाद 16वें ओवर में कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने अब्दुल्ला शफीक (36) को भी पवेलियन भेज दिया, जिससे पाकिस्तान का स्कोर 88/2 हो गया.
बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की इस मैच में वापसी हुई थी. दोनों ने पारी को संभालने की कोशिश की और 76 रनों की साझेदारी निभाई. लेकिन 29वें ओवर में मोहम्मद अब्बास ने रिजवान को 30 रन पर आउट कर दिया, जिससे पाकिस्तान का स्कोर 164/3 हो गया. बाबर आजम ने इसके बाद सलमान अली आगा के साथ मिलकर 89 रन जोड़े और टीम को लक्ष्य की ओर बढ़ाने का प्रयास किया. बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए और अपने वनडे करियर का 36वां अर्धशतक पूरा किया.
हालांकि, 39वें ओवर में विल ओ’रूर्के ने बाबर को आउट कर पाकिस्तान की उम्मीदों को बड़ा झटका दे दिया. बाबर के आउट होते ही पाकिस्तान की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. 40वें ओवर में तैय्यब ताहिर रन आउट हो गए और इरफान खान गोल्डन डक पर आउट हो गए. 43वें ओवर में नाथन स्मिथ ने नसीम शाह और हारिस रऊफ को आउट कर पाकिस्तान की बची-खुची उम्मीदें भी खत्म कर दीं. सलमान अली आगा (58) ने संघर्ष किया, लेकिन अंत में जैकब डफी ने उन्हें भी आउट कर दिया. आखिरी विकेट अकीफ जावेद के रूप में गिरा और पाकिस्तान की पूरी टीम 44.1 ओवर में 271 रन पर ऑलआउट हो गई.
पाकिस्तान के खिलाफ मार्क चैपमैन का तूफान, ऐतिहासिक शतक के साथ हासिल किए तीन कीर्तिमान
न्यूजीलैंड की ओर से नाथन स्मिथ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8.1 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट झटके. जैकब डफी ने 2 विकेट लिए, जबकि ब्रेसवेल, मोहम्मद अब्बास और विल ओ’रूर्के को 1-1 सफलता मिली. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. डेब्यूटेंट मोहम्मद अब्बास ने इस मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
‘मुझे समझ नहीं आाता धोनी…’, सीएसके की हार के बाद वाटसन ने उठाए सवाल
जब RCB लगी जीतने, तब छाई विराट पर मस्ती, जडेजा को चिढ़ाते हुए लगे नाचने, देखें Video