25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ओडिशा रेल दुर्घटना: मृतकों के बच्चों की मदद करेंगे वीरेंद्र सहवाग, कर दिया ये बड़ा ऐलान

Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग मदद के लिए सामने आए हैं. उन्होंने मृतकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की बात कही है.

Virender Sehwag: बीते शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपर फास्ट और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई, जिससे दोनों ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा इतना भयंकर था कि अब तक 275 लोगों की मौत हो गई है जबकि हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. इस भयानक ट्रेन हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. वहीं हादसे के बाद कई लोगों ने अपने अपने तरीके से मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. इस बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी पीड़ित लोगों की मदद के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया है.

सहवाग ने किया ये बड़ा ऐलान

वीरेंद्र सहवाग ने रविवार को हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए एक बड़ा ऐलान किया. सहवाग ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि इस दुख की घड़ी में वे रेल हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘यह तस्वीर हमें लंबे समय तक परेशान करेगी. दुख की इस घड़ी में मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं कि इस दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखूं. मैं ऐसे बच्चों को सहवाग इंटरनेशनल स्कूल की बोर्डिंग सुविधा में मुफ्त शिक्षा देने की पेशकश करता हूं.’


मदद करने वालों को सलाम: सहवाग

सहवाग ने हादसे में रेस्क्यू करने वाले लोगों से लेकर मेडिकल तक सभी को हादसे के दौरान मदद के लिए सलाम किया, जिन्होंने ट्रेन में फंसे लोगों को निकालने, अस्पताल पहुंचाने में मदद की और जरुरत पड़ने पर खून भी दिया. उन्होंने लिखा, ‘उन सभी बहादुर पुरुषों और महिलाओं के लिए तालियां जो बचाव के काम में सबसे आगे रहे. मेडिकल टीम और स्वयंसेवक जो स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं. हम इसमें साथ हैं.’


गौतम अदाणी ने भी इसी तरह की घोषणा की

बता दें कि सहवाग के अलावा देश के शीर्ष उद्योगपति गौतम अदाणी ने भी इसी तरह की घोषणा की है. अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने भी रविवार को एक ट्वीट के जरिये बताया कि अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को पढ़ाई का खर्च अदाणी ग्रुप उठाएगा.

Also Read: WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण स्टार तेज गेंदबाज टीम से बाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें