Hong Kong Sixes: भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ नो हैंडशेक नीति बरकरार रखी है. पुरुषों के एशिया कप, उसके बाद महिलाओं के वनडे वर्ल्ड कप और अब हांगकांग सिक्सेस में भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानियों के साथ हाथ नहीं मिलाया. सभी टूर्नामेंटों में नतीजा एक जैसा रहा, जहां भारत की ही जीत हुई. शुक्रवार को हांगकांग सिक्सेस में दिनेश कार्तिक की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को दो रनों से हराया. भारत ने डकवर्थ-लुईस (DLS) नियम के तहत पाकिस्तान को मात दी. बारिश ने मैच को प्रभावित किया और अंत में जब एक बार मैच रुका तो दुबारा शुरू ही नहीं हुआ और दोनों टीम के खिलाड़ियों को फिर मैदान पर आने की जरूरत नहीं पड़ी. No handshakes Indian players did not shake hands with Pakistanis at Hong Kong Sixes
बारिश की वजह से मैच पहले ही खत्म
बारिश के बाद प्रसारण भी रोक दिया गया और दर्शक यह जानने के लिए परेशान थे कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाते हैं या नहीं. वैसे अब, हिंदुस्तान टाइम्स में इस बात की पुष्टि की है कि मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया. दोनों टीमें अपने-अपने ड्रेसिंग रूम में ही रही. घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने पुष्टि की कि हाथ मिलाने की कोई संभावना नहीं थी, क्योंकि सभी लोग एशिया कप 2025 के नो हैंडशेक नीति का ही पालन करेंगे.
2 रन से जीता भारत
टीम के एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स से पुष्टि करते हुए कहा, ‘हाथ मिलाने की कोई संभावना नहीं थी; हम जो भी नियम है उसका पालन करेंगे.’ भारत और पाकिस्तान के बीच हांगकांग सिक्सेस मैच की बात करें तो भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से जीत हासिल की. इससे पहले, भारत ने छह ओवर में 86/4 का स्कोर बनाया, जिसमें रॉबिन उथप्पा ने 11 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाए. तीसरे ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 41/1 था, लेकिन तभी बारिश आ गई और खेल खत्म हो गया. अंत में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया गया.
कोई हाथ मिलाने वाली घटना नहीं
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. आठ टीमों का यह पूरा टूर्नामेंट पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बेहद गरमागरम राजनीतिक माहौल में खेला गया था. एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के साथ तीन बार खेला और सभी मैच भारत ने जीते. 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव विजयी रन बनाते ही ड्रेसिंग रूम की ओर दौड़ पड़े. इसके बाद जब पाकिस्तानी टीम हाथ मिलाने के लिए उनके पास आई तो भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया.
इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के आचरण पर आपत्ति जताई और आईसीसी में कई शिकायतें दर्ज कराईं. बोर्ड ने आरोप लगाया कि जिम्बाब्वे के इस वरिष्ठ अधिकारी ने खेल भावना का पालन नहीं किया. हाल ही में, एशिया कप में उनके आचरण के कारण आईसीसी ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस राउफ को दो मैच के लिए बैन कर दिया, साथ ही सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह पर जुर्माना लगाया.
ये भी पढ़ें…
आखिरकार प्रतीका रावल को मिल गया विश्व विजेता का मेडल, खुशी से आंखों में आ गये आंसू

