25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कीवी कोच का चौंकाने वाला फैसला, पाकिस्तान को हराने के बाद अचानक दिया इस्तीफा

Garry Stead: न्यूजीलैंड ने हाल ही में पाकिस्तान को घरेलू टी20 सीरीज में 4-1 और वनडे में 3-0 से हराया. इन जीतों की खास बात यह रही कि टीम अपने कई स्टार खिलाड़ियों के बिना खेल रही थी. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचने और भारत के खिलाफ ऐतिहासिक क्लीन स्वीप का श्रेय भी इसी कोच को जाता है. अब इन तमाम उपलब्धियों के बीच कीवी कोच गैरी स्टीड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Garry Stead: न्यूजीलैंड ने हाल ही में घरेलू टी20 श्रृंखला में पाकिस्तान पर 4-1 से और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 3-0 से जीत हासिल की. उसकी यह जीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उसके कई प्रमुख खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने के कारण इन श्रृंखलाओं में नहीं खेले थे. चैंपियंस ट्रॉफी में भी उसने फाइनल तक का सफर तय किया और उससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को पहली बार तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का स्वाद चखाया था. इन तमाम उपलब्धियों को साकार करने वाले कीवी टीम के कोच ने इस्तीफा दे दिया है. 

गैरी स्टीड ने मंगलवार को पुष्टि की कि वह अब टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में न्यूजीलैंड के कोच नहीं रहेंगे और टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य पर विचार कर रहे हैं. स्टीड ने कहा कि उन्हें अंतिम निर्णय तक पहुंचने में एक महीने का समय लग सकता है. 53 वर्षीय स्टीड ने 2018 में माइक हेसन की जगह पद संभाला था और वह सभी प्रारूपों में न्यूजीलैंड के कोच थे. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि वह अगले सप्ताह कोच पद के लिए विज्ञापन जारी करेगा लेकिन उसने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह अलग-अलग प्रारूपों के लिए अलग-अलग कोच नियुक्त करेगा या नहीं. New Zealand White Ball Coach Garry Stead Steps down from post.

परिवार के साथ बैठकर विचार करने का मौका

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाला महीना उन्हें अपने परिवार के साथ बैठकर विचार करने का मौका देगा, जिससे वे यह तय कर पाएंगे कि क्या वे टेस्ट कोचिंग के लिए फिर से आवेदन करना चाहेंगे या नहीं. अपने फैसले पर बात करते हुए स्टीड ने कहा, “मैं अब कुछ समय के लिए टूर्नामेंटों से दूर रहकर अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहता हूं. पिछले छह-सात महीने बेहद व्यस्त रहे हैं, और अब मैं अपने विकल्पों पर विचार करना चाहता हूं. मुझे अब भी लगता है कि मुझमें कोचिंग बाकी है, लेकिन शायद अब सभी फॉर्मेट्स के लिए नहीं.”

न्यूजीलैंड को दिलाए तमाम खिताब

स्टीड के कोच रहते हुए न्यूजीलैंड ने 2019 में आईसीसी विश्व कप फाइनल तक का सफर, 2021 में पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती, 2022 में टी20 विश्व कप और इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने न्यूजीलैंड को शुरुआती विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में जीत भी दिलाई थी. न्यूजीलैंड क्रिकेट के शीर्ष अधिकारी ब्रायन स्ट्रोनच ने एक बयान में कहा, ‘‘गैरी का रिकॉर्ड शानदार रहा है और हमें उन्हें अपने फैसले पर विचार करने के लिए कुछ समय देने में कोई परेशानी नहीं है. अभी हमारे पास कोच पद के लिए कोई मजबूत प्राथमिकता नहीं है.’’ स्टीड ने आगे कहा, ‘‘पिछले कुछ महीने काफी व्यस्त रहे और मैं अब अपने भविष्य को लेकर विचार करूंगा. मैं अब अपने विकल्पों का मूल्यांकन करना चाहता हूं लेकिन मुझे अब भी लगता है कि मेरे अंदर कोचिंग बची हुई है, भले ही सभी प्रारूपों में मुख्य कोच के रूप में नहीं.’’

गैरी स्टीड का अनुबंध 2020 और फिर 2023 में नवीनीकृत किया गया था, जो जून 2024 में समाप्त हो रहा है. न्यूजीलैंड क्रिकेट के हाई परफॉर्मेंस ऑफिसर ब्रायन स्ट्रोनाच ने कहा कि स्टीड को यह फैसला करने के लिए पूरा समय दिया जाएगा. उन्होंने कहा, “गैरी का रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है और हम उन्हें पूरा समय देना चाहते हैं कि वे सोच-समझकर फैसला लें. फिलहाल हमारे पास किसी एक फॉर्मेट या सभी फॉर्मेट्स के लिए कोच की कोई तय योजना नहीं है, और ये तब ही स्पष्ट होगा जब हमें यह पता चलेगा कि कौन-कौन आवेदन कर रहा है.”

ट्राई नेशन सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कप्तान हरमनप्रीत की वापसी, इन तीन नए खिलाड़ियों को मिला मौका

राजनीति में नई पारी का आगाज, भाजपा में शामिल होंगे भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव

‘पापा से डर…’, एमएस धोनी ने सुनाया वो किस्सा, जिससे उनमें आई ये बड़ी क्वालिटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel