21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल-बाल बचा युवराज सिंह का रिकॉर्ड, T20I इतिहास की तीसरी फास्टेस्ट फिफ्टी जड़ इस बल्लेबाज ने मचाया तहलका

Namibia's Jan Frylinck Hits 3rd Fastest Fifty in T20I: नामीबिया के ऑलराउंडर जान फ्राइलिंक ने टी20 विश्व कप अफ्रीका क्वालीफायर से पहले एक जोरदार हुंकार भरी है. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 28 रन की जीत के दौरान मेंस टी20I इतिहास में बतीसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है. उनकी धमाकेदार पारी से युवराज सिंह का रिकॉर्ड बाल-बाल बचा.

Namibia’s Jan Frylinck Hits 3rd Fastest Fifty in T20I: टी20 क्रिकेट में युवराज सिंह ने 19 सितंबर 2007 को यानी आज से 18 साल पहले सबसे तेज अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 2007 T20I विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 12 गेंद में फिफ्टी जड़ी थी. इसी मैच में युवी ने 6 गेंद में 6 छक्के लगाए थे. हालांकि यह सबसे तेज फिफ्टी नहीं है. नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरे के नाम पर 9 गेंद में अर्धशतक का रिकॉर्ड है, उन्होंने 2023 एशियाई खेलों में मंगोलिया के खिलाफ 9 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. लेकिन आए दिन बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के रिकॉर्ड के नजदीक पहुंचते रहते हैं. गुरुवार को उनके दोनों रिकॉर्ड खतरे में आ गए. एक ओर एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान के दिग्गज मोहम्मद नबी ने एक ओवर की पहली पांच गेंदों पर लगातार 5 छक्के उड़ाए, जबकि दूसरी ओर नामीबिया के जान फ्राइलिंक ने महज 13 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया.

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अफ्रीका क्वालिफायर से जिम्बाब्वे के खिलाफ नामीबिया तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रहा है. सीरीज के तीसरे मैच में कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने उन्हें ओपनिंग का मौका दिया और फ्राइलिंक ने इसका भरपूर फायदा उठाया. बुलावायो में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और पूरी पारी में 31 गेंदों में 77 रन बनाए. ऊपरी क्रम में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई, जिसकी बदौलत मेहमान टीम ने 204/7 रन बनाए. इसके जवाब में जिम्बाब्वे 180 रन ही बना सका और नामीबिया ने 28 रन से मैच जीता.

फ्राइलिंक ने पारी के पहले ही ओवर में वेलिंगटन मसाकाद्जा को लगातार तीन चौके लगाकर 15 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी के खिलाफ तीन गेंदों में 14 रन बटोरे और शुरुआती आठ गेंदों में 29 रन बना लिए. चौथे ओवर में ट्रेवर ग्वांडू को उन्होंने लगातार चार गेंदों में दो चौके और दो छक्के जड़े और अर्धशतक पूरा किया, फिर पांचवीं गेंद पर भी एक और छक्का लगाया.

तीसरे सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बने फ्राइलिंक

नामीबियाई ऑलराउंडर जान फ्राइलिंक ने इस फिफ्टी के साथ एक खास क्लब में जगह बना ली है. फ्राइलिंक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 28 रन की जीत में पुरुषों की टी20आई इतिहास की संयुक्त रूप से तीसरी सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेली. उनके साथ तीन और बल्लेबाज भी 13 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. इसके बावजूद, फुल मेंबर टीम के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड अब भी युवराज सिंह के नाम है. दीपेंद्र ने 9 गेंदों में अर्धशतक मंगोलिया जैसी एसोसिएट टीम के खिलाफ बनाया था, जबकि युवराज ने 12 गेंदों में इंग्लैंड के खिलाफ. फ्राइलिंक अब जिम्बाब्वे के तादीवानाशे मरुमानी, तुर्की के मोहम्मद फहद और ऑस्ट्रिया के मिर्जा अहसान के साथ 13-गेंद अर्धशतक क्लब में शामिल हो गए हैं.

टी20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

दीपेंद्र सिंह ऐरे: 9 गेंदें

युवराज सिंह:12 गेंदें

मिर्जा अहसन:13 गेंदें

मोहम्मद फहद:13 गेंदें

तादीवानाशे मारुमनी:13 गेंदें

जान फ्राइलिंक:13 गेंदें

जिम्बाब्वे ने जीती सीरीज

हालांकि इस हार के बावजूद, जिम्बाब्वे ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की. यह मैच दोनों टीमों के लिए अफ्रीका टी20 विश्व कप 2026 क्वालिफाइंग के अंतिम राउंड से पहले आदर्श अभ्यास साबित हुए. आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में नामीबिया और जिम्बाब्वे अलग-अलग ग्रुप में हैं और दोनों के क्वालिफाई करने की उम्मीदें सबसे प्रबल हैं. हालांकि, युगांडा, केन्या और तंजानिया जैसी टीमें भी उन्हें कड़ी टक्कर दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें:-

जिसकी गेंद पर लगाए 5 छक्के, उसके पिता की मौत की खबर सुनकर मोहम्मद नबी को नहीं हुआ भरोसा, तुरंत दिया ये मैसेज

3-4 मैच खेल सकता था… इंग्लैंड दौरे पर इग्नोर किए जाने पर कुलदीप यादव ने तोड़ी चुप्पी, गौतम गंभीर पर कही ये बात

दुबई नहीं ओमान के खिलाफ अबू धाबी में खेलेगी टीम इंडिया, जानें कैसा है इस पिच का रिकॉर्ड और मिजाज

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel