Asia Cup 2025- IND vs OMAN Abu Dhabi Pitch Report: भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का 12वां मुकाबला शुक्रवार, 19 सितंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुकी है, जबकि ओमान की टीम इस राउंड की दौड़ से बाहर हो चुकी है. अभी तक टीम इंडिया दुबई क्रिकेट ग्राउंड में खेल रही थी, लेकिन लीग स्टेज का यह आखिरी मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 7:30 बजे होगा. भारत ने अपने सभी मैचों में जीत दर्ज की है और भारतीय टीम ग्रुप स्टेज का समापन भी जीत के साथ करना चाहेगी. वहीं दूसरी ओर, ओमान की टीम इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में है. उसे यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है.
अबू धाबी पिच रिपोर्ट
अबू धाबी की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. मैच के शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है और स्पिन गेंदबाज भी प्रभावी साबित हो सकते हैं. स्पिनर्स यहां किसी भी टीम के लिए निर्णायक हथियार बन सकते हैं. यहां एशिया कप के दौरान अब तक खेले गए 6 मैचों में से 5 बार टीमों ने 150 से ज्यादा रन बनाए हैं.
यहां अब तक तीन मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली और तीन मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं. हालांकि समग्र आंकड़े बताते हैं कि चेज करने वाली टीमों को यहां बढ़त मिलती है. अबू धाबी में अब तक कुल 95 T20 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें से 44 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 51 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजयी रही है. इसलिए टॉस का परिणाम इस मैच में निर्णायक भूमिका निभा सकता है. जो टीम टॉस जीतेगी, वह पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है.
रिकॉर्ड और औसत स्कोर
अबू धाबी में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 137 रन है, जबकि दूसरी पारी में औसत 123 रन का रहा है. यहां का सबसे बड़ा स्कोर आयरलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था, जब उसने 225 रन बनाए थे. वहीं सबसे कम स्कोर 54 रन है, जो यूएसए महिला टीम ने थाईलैंड महिला टीम के खिलाफ बनाया था. वहीं पुरुष टीम में नाइजीरिया ने आयरलैंड के खिलाफ 66 रन बनाए थे, जबकि बांग्लादेश साउथ अफ्रीका के खिलाफ 84 रन पर ढेर हो गया था.
भारत बनाम ओमान पहली बार होंगे आमने-सामने
भारतीय टीम अभी तक ओमान के खिलाफ कोई इंटरनेशनल T20 मुकाबला नहीं खेली है. इस मैच में भारतीय टीम पहली बार ओमान के सामने उतरेगी. टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथ में है, जबकि ओमान की कमान जतिंदर सिंह संभाल रहे हैं.
IND vs OMA मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत की टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
ओमान की टीम: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, जितेन रमनंदी, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, करण सोनावले, आशीष ओदेड़ारा, मोहम्मद इमरान, जिक्रिया इस्लाम, नदीम खान, सुफियान यूसुफ.
ये भी पढ़ें:-
टीम इंडिया के लिए खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन, इस लीग में मेन इन ब्लू का बनेंगे हिस्सा
नुवान तुषारा ने रचा इतिहास, लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली, बने एशिया कप के 5वें टॉप बॉलर

