ePaper

नुवान तुषारा ने रचा इतिहास, लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली, बने एशिया कप के 5वें टॉप बॉलर

19 Sep, 2025 9:30 am
विज्ञापन
Nuwan Thushara brakes Lasith Malinga Record

एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान नुवान तुषारा. फोटो- PTI.

Asia Cup 2025- Nuwan Thushara breakes Lasith Malinga Record: एशिया कप 2025 में ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर सुपर 4 चरण में प्रवेश कर लिया. इस शानदार जीत में लंकाई गेंदबाज नुवान तुषारा का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.

विज्ञापन

Asia Cup 2025- Nuwan Thushara breakes Lasith Malinga Record: नुवान तुषाराने श्रीलंका क्रिकेट के लिए इतिहास रच दिया. गुरुवार, 18 सितंबर को एशिया कप T20I में  श्रीलंका की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े अपने नाम कर लिए.  इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा के नाम था. 31 वर्षीय तेज गेंदबाज तुषारा ने अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने अफगानिस्तान (AFG vs SL) को हराकर एशिया कप 2025 के सुपर 4 का टिकट भी कटा लिया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए, जिसे श्रीलंका ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. अब ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश खिताब की दावेदारी पेश करेंगे. 

नुवान तुषारा ने अपने विकेटों का खाता अफगानिस्तान की पारी के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर खोला. उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट किया, जिन्हें कुसल परेरा ने कैच पकड़ा. गुरबाज ने आठ गेंदों पर 14 रन बनाए थे. उसी ओवर की आखिरी गेंद पर तुषारा ने करीम जनत की गिल्लियां बिखेर दीं. जनत सिर्फ तीन गेंदों पर 1 रन ही बना पाए. इसके बाद अपने तीसरे ओवर में तुषारा ने सेदिकुल्लाह अटल को बोल्ड कर दिया. अटल ने 14 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए. इसके बाद तुषारा ने अपना चौथा विकेट राशिद खान को बोल्ड करके पूरा किया. राशिद 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

तुषारा से पहले एशिया कप टी20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा लासिथ मलिंगा के नाम था. उन्होंने एशिया कप 2016 में मीरपुर में यूएई के खिलाफ चार ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए थे. वहीं, एशिया कप 2022 के दौरान प्रमोद मदुशन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में चार ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. वहीं 18 रन देकर 4 विकेट; तुषारा का यह प्रदर्शन श्रीलंका के एशिया कप T20I इतिहास का अब तक का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी रिकॉर्ड बन गया है.

एशिया कप T20I में श्रीलंका के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

नुवान तुषारा: 4 ओवर, 18 रन, 4 विकेट vs अफगानिस्तान, अबू धाबी, 2025

लसिथ मलिंगा: 4 ओवर, 26 रन, 4 विकेट vs यूएई, मीरपुर, 2016

प्रमोद मदुशन: 4 ओवर, 34 रन, 4 विकेट vs पाकिस्तान, दुबई, 2022

नुवान कुलसेकरा: 4 ओवर, 10 रन, 3 विकेट vs यूएई, मीरपुर, 2016

वानिंदु हसरंगा: 4 ओवर, 21 रन, 3 विकेट vs पाकिस्तान, दुबई, 2022

एशिया कप T20I में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े में 5वें स्थान पर पहुंचे तुषारा

वहीं एशिया कप T20I में अब तक के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों की बात करें तो टॉप-5 में सबसे आगे भारत के भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने 8 सितंबर 2022 को दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में मात्र 4 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. उनके बाद 10 सितंबर 2025 को दुबई में ही कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए. तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के शादाब खान हैं, जिन्होंने 2 सितंबर 2022 को शारजाह में हांगकांग के खिलाफ 2.4 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट झटके. चौथे नंबर पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं, जिन्होंने 22 फरवरी 2016 को मीरपुर में हांगकांग के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. वहीं, 18 सितंबर 2025 को अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के नुवान तुषारा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लेकर इस लिस्ट में पांचवां स्थान पाया.

AFG vs SL मैच का हाल

वहीं श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच की बात करें, तो टॉस अफगानिस्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. नुवान तुषारा (4/18) ने पावरप्ले में ही अफगानिस्तान की पारी को झकझोर दिया. इब्राहिम जादरान (24 रन, 27 गेंद, 1 छक्का) और कप्तान राशिद खान (24 रन, 23 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) ने कुछ देर टिककर हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन 17.1 ओवर तक टीम का स्कोर 114/7 हो गया. इसके बाद मोहम्मद नबी ने विस्फोटक अंदाज़ में खेलते हुए मात्र 22 गेंदों पर नाबाद 60 रन ठोके, जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल थे. उन्होंने आखिरी ओवर में दुनिथ वेल्लालगे की गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़कर अफगानिस्तान को 20 ओवर में 169/7 तक पहुंचाया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इन-फॉर्म पथुम निसांका जल्दी आउट हो गए. कुसल परेरा ने 28 रन का योगदान दिया, जबकि कुसल मेंडिस शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए. हालांकि 14.5 ओवर तक श्रीलंका का स्कोर 119/4 था और मैच कड़ा दिख रहा था. लेकिन इसके बाद कुसल मेंडिस (नाबाद 74 रन, 52 गेंद, 10 चौके) और कमिंदु मेंडिस (नाबाद 26 रन, 13 गेंद, 2 छक्के) ने मिलकर 52 रनों की अटूट साझेदारी निभाई. इस साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने आठ गेंदें शेष रहते छह विकेट से जीत दर्ज कर ली.

ये भी पढ़ें:-

मनमानी की हद पार करने वाले पाकिस्तान को मिलेगी सजा, ICC ने PCB की करतूत पर भेजा लेटर; कार्रवाई की तैयारी शुरू

250वां T20I मैच खेलने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनेगी इंडिया, पहले स्थान पर है ये टीम, जानें अब तक का सफर

इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, मैच के बाद मिली पिता के निधन की खबर

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें