Asia Cup 2025- Nuwan Thushara breakes Lasith Malinga Record: नुवान तुषाराने श्रीलंका क्रिकेट के लिए इतिहास रच दिया. गुरुवार, 18 सितंबर को एशिया कप T20I में श्रीलंका की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े अपने नाम कर लिए. इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा के नाम था. 31 वर्षीय तेज गेंदबाज तुषारा ने अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने अफगानिस्तान (AFG vs SL) को हराकर एशिया कप 2025 के सुपर 4 का टिकट भी कटा लिया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए, जिसे श्रीलंका ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. अब ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश खिताब की दावेदारी पेश करेंगे.
नुवान तुषारा ने अपने विकेटों का खाता अफगानिस्तान की पारी के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर खोला. उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट किया, जिन्हें कुसल परेरा ने कैच पकड़ा. गुरबाज ने आठ गेंदों पर 14 रन बनाए थे. उसी ओवर की आखिरी गेंद पर तुषारा ने करीम जनत की गिल्लियां बिखेर दीं. जनत सिर्फ तीन गेंदों पर 1 रन ही बना पाए. इसके बाद अपने तीसरे ओवर में तुषारा ने सेदिकुल्लाह अटल को बोल्ड कर दिया. अटल ने 14 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए. इसके बाद तुषारा ने अपना चौथा विकेट राशिद खान को बोल्ड करके पूरा किया. राशिद 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
तुषारा से पहले एशिया कप टी20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा लासिथ मलिंगा के नाम था. उन्होंने एशिया कप 2016 में मीरपुर में यूएई के खिलाफ चार ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए थे. वहीं, एशिया कप 2022 के दौरान प्रमोद मदुशन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में चार ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. वहीं 18 रन देकर 4 विकेट; तुषारा का यह प्रदर्शन श्रीलंका के एशिया कप T20I इतिहास का अब तक का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी रिकॉर्ड बन गया है.
एशिया कप T20I में श्रीलंका के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
नुवान तुषारा: 4 ओवर, 18 रन, 4 विकेट vs अफगानिस्तान, अबू धाबी, 2025
लसिथ मलिंगा: 4 ओवर, 26 रन, 4 विकेट vs यूएई, मीरपुर, 2016
प्रमोद मदुशन: 4 ओवर, 34 रन, 4 विकेट vs पाकिस्तान, दुबई, 2022
नुवान कुलसेकरा: 4 ओवर, 10 रन, 3 विकेट vs यूएई, मीरपुर, 2016
वानिंदु हसरंगा: 4 ओवर, 21 रन, 3 विकेट vs पाकिस्तान, दुबई, 2022
एशिया कप T20I में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े में 5वें स्थान पर पहुंचे तुषारा
वहीं एशिया कप T20I में अब तक के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों की बात करें तो टॉप-5 में सबसे आगे भारत के भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने 8 सितंबर 2022 को दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में मात्र 4 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. उनके बाद 10 सितंबर 2025 को दुबई में ही कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए. तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के शादाब खान हैं, जिन्होंने 2 सितंबर 2022 को शारजाह में हांगकांग के खिलाफ 2.4 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट झटके. चौथे नंबर पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं, जिन्होंने 22 फरवरी 2016 को मीरपुर में हांगकांग के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. वहीं, 18 सितंबर 2025 को अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के नुवान तुषारा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लेकर इस लिस्ट में पांचवां स्थान पाया.
AFG vs SL मैच का हाल
वहीं श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच की बात करें, तो टॉस अफगानिस्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. नुवान तुषारा (4/18) ने पावरप्ले में ही अफगानिस्तान की पारी को झकझोर दिया. इब्राहिम जादरान (24 रन, 27 गेंद, 1 छक्का) और कप्तान राशिद खान (24 रन, 23 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) ने कुछ देर टिककर हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन 17.1 ओवर तक टीम का स्कोर 114/7 हो गया. इसके बाद मोहम्मद नबी ने विस्फोटक अंदाज़ में खेलते हुए मात्र 22 गेंदों पर नाबाद 60 रन ठोके, जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल थे. उन्होंने आखिरी ओवर में दुनिथ वेल्लालगे की गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़कर अफगानिस्तान को 20 ओवर में 169/7 तक पहुंचाया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इन-फॉर्म पथुम निसांका जल्दी आउट हो गए. कुसल परेरा ने 28 रन का योगदान दिया, जबकि कुसल मेंडिस शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए. हालांकि 14.5 ओवर तक श्रीलंका का स्कोर 119/4 था और मैच कड़ा दिख रहा था. लेकिन इसके बाद कुसल मेंडिस (नाबाद 74 रन, 52 गेंद, 10 चौके) और कमिंदु मेंडिस (नाबाद 26 रन, 13 गेंद, 2 छक्के) ने मिलकर 52 रनों की अटूट साझेदारी निभाई. इस साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने आठ गेंदें शेष रहते छह विकेट से जीत दर्ज कर ली.
ये भी पढ़ें:-
इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, मैच के बाद मिली पिता के निधन की खबर

