21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिसकी गेंद पर लगाए 5 छक्के, उसके पिता की मौत की खबर सुनकर मोहम्मद नबी को नहीं हुआ भरोसा, तुरंत दिया ये मैसेज

Mohammad Nabi on Dunith Wellalage's Father Death: अफगानिस्तान ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने दुनिथ वेल्लालागे के पिता के अचानक निधन पर गहरा शोक जताया. नबी ने 22 गेंदों में 60 रन ठोककर शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें वेल्लालगे के ओवर में पांच छक्के शामिल थे. हालांकि श्रीलंका 6 विकेट से जीता, लेकिन यह दुखद खबर सब पर भारी पड़ी.

Mohammad Nabi on Dunith Wellalage’s Father Death: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्‍मद नबी को बहुत झटका लगा, जब उन्हें श्रीलंकाई स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे के पिता के अचानक निधन की खबर मिली. अफगानिस्तान क्रिकेट के सबसे अनुभवी खिलाड़ी नबी ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने केवल 22 गेंदों में 60 रन बनाए, जिसमें वेल्लालागे द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर में पांच छक्के शामिल थे. हालांकि श्रीलंका ने 6 विकेट से मैच को अपने नाम किया. लेकिन नबी के हीरोइक प्रदर्शन और श्रीलंका की जीत पर यह दुखद खबर भारी पड़ गई. मोहम्‍मद नबी ने वेल्लागे के पिता के अचानक निधन पर अपनी संवेदनाएँ प्रकट कीं

मैच के बाद पत्रकारों ने मोहम्मद नबी को यह जानकारी दी. स्टेडियम से सामने आए वीडियो में दिखता है कि अफगानिस्तान के ऑलराउंडर हैरान थे. जब रिपोर्टर्स ने मोहम्‍मद नबी को दुखद खबर दी- उस समय की बातचीत कुछ ऐसी रही-

रिपोर्टर: दुनिथ वेल्लालागे के पिता का निधन हो गया.

नबी: पिता? कैसे?

रिपोर्टर: हर्ट अटैक. मैच के ठीक बाद.

नबी: सच में? हर्ट अटैक!

रिपोर्टर: यह खबर मैच के बीच में पता चली. लेकिन उनको मैच के बाद बताया गया.

नबी: हर्ट अटैक?

रिपोर्टर: हां.

कुछ ही समय बाद, नबी ने सोशल मीडिया पर संवेदनाएँ प्रकट की और लिखा, “दुनिथ वेल्लालागे और उनके परिवार को उनके प्रिय पिता के निधन पर दिल से संवेदनाएँ. मजबूत रहें, भाई,” साथ में उन्होंने युवा स्पिनर की अपने पिता के साथ एक तस्वीर साझा की.

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. इस लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका ने 8 गेंदें शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस जीत ने श्रीलंका को ग्रुप बी में शीर्ष स्थान दिलाया और सुपर फोर चरण में जगह पक्की की. अब श्रीलंका शनिवार, 20 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश का सामना करेंगे. 22 वर्षीय वेल्लालागे के लिए यह दिन अच्छा नहीं रहा. उन्हें अपने पिता सुरंगा वेल्लालागे के निधन की खबर मैच के बाद ही पता चली. अब बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत के खिलाफ आगामी मैचों को देखते हुए, उनकी भागीदारी पर संशय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:-

3-4 मैच खेल सकता था… इंग्लैंड दौरे पर इग्नोर किए जाने पर कुलदीप यादव ने तोड़ी चुप्पी, गौतम गंभीर पर कही ये बात

दुबई नहीं ओमान के खिलाफ अबू धाबी में खेलेगी टीम इंडिया, जानें कैसा है इस पिच का रिकॉर्ड और मिजाज

टीम इंडिया के लिए खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन, इस लीग में मेन इन ब्लू का बनेंगे हिस्सा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel