16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नए मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं MS Dhoni, इस इंडस्ट्री में रखा बड़ा कदम

MS Dhoni Started New Business: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट में बड़ा नाम करने के बाद अब बिजनेस में अपने हाथ अजमां रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी ने चेन्नई में 7padel नाम से एक ब्रांड शुरू किया है.

MS Dhoni Started New Business: कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन वह आज भी भारत की लोकप्रिय और दुनिया की नंबर वन टी20 लीग आईपीएल का हिस्सा बतौर खिलाड़ी हैं. लेकिन उनकी लोकप्रियता और सक्रियता में कोई कमी नहीं आई है. क्रिकेट के मैदान से दूर होने के बावजूद धोनी का स्पोर्ट्स के प्रति जुनून अभी भी उतना ही मजबूत है. इसी जुनून को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने हाल ही में अपने नए स्पोर्ट्स ब्रांड ‘7Padel’ की शुरुआत की है. इस ब्रांड का पहला सेंटर चेन्नई में लॉन्च किया गया है, जहां धोनी को फैंस का जबरदस्त प्यार और समर्थन मिला.

इस उद्घाटन समारोह में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के वर्तमान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और प्रसिद्ध म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर भी उपस्थित रहे. धोनी ने इन दोनों विशेष मेहमानों की उपस्थिति में ‘7Padel’ का उद्घाटन किया और उन्होंने खुद भी पैडल टेनिस खेलते हुए दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो जल्दी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें माही की फिटनेस और ऊर्जा साफ नजर आ रही है. 44 वर्ष की उम्र में भी धोनी की फुर्ती और खेल के प्रति समर्पण उनके फैंस को लगातार प्रेरित कर रही है.

MS Dhoni: 7Padel का पहला प्रीमियम सेंटर 

‘7Padel’ ब्रांड के तहत धोनी ने जो अपना पहला सेंटर चेन्नई में खोला है, वह सुविधाओं के लिहाज से बहुत प्रीमियम है. यह सेंटर लगभग 20,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और इसमें तीन पैडल टेनिस कोर्ट तैयार किए गए हैं. इसके अलावा यहां एक पिकलबॉल कोर्ट भी है, जो कि एक और तेजी से लोकप्रिय हो रहा रैकेट स्पोर्ट है. यही नहीं, इस सेंटर में खिलाड़ियों और फिटनेस प्रेमियों के लिए स्विमिंग पूल, जिम, कैफे और रिकवरी रूम जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.

इस पहल का उद्देश्य न सिर्फ खेल को बढ़ावा देना है, बल्कि लोगों को फिटनेस और एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाने के लिए भी प्रेरित करना है. ‘7Padel’ सेंटर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यहां हर आयु वर्ग और फिटनेस स्तर के व्यक्ति आकर न केवल खेल का आनंद ले सकें, बल्कि अपने स्वास्थ्य को भी बेहतर बना सकें.

पैडल टेनिस की लोकप्रियता और माही का योगदान

भारत में पैडल टेनिस एक उभरता हुआ खेल है, जिसे अब शहरी युवाओं और फिटनेस प्रेमियों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. यह खेल पारंपरिक टेनिस जैसा ही होता है, लेकिन इसका कोर्ट थोड़ा छोटा होता है और इसमें दीवारों का इस्तेमाल भी किया जाता है. पैडल टेनिस में तेज मूवमेंट और रिफ्लेक्स की आवश्यकता होती है, और इसमें खेल की रणनीति भी अहम भूमिका निभाती है.

एमएस धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी का यह खेल से होना, निश्चित रूप से इसके प्रचार-प्रसार में योगदान देगई. धोनी ने ब्रांड लॉन्च होते तक अपने आप को सीमित नहीं रखा, बल्कि कोर्ट पर उतरकर खेल का बढ़ावा दिया. धोनी का पैडल टेनिस खेलते हुए वीडियो अनिरुद्ध रविचंदर के साथ वायरल हो गया है, जिसे उनके फैंस देखकर काफी उत्साहित हैं.

धोनी का यह फैसला खेल और फिटनेस के क्षेत्र में एक नए दिशा की ओर इशारा करता है. ‘7Padel’ के माध्यम से माही न केवल एक नए बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं, बल्कि देश में एक नए स्पोर्ट्स कल्चर का निर्माण करने की दिशा में बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें…

हैवी और लाइट रोलर में क्या है अंतर, कब और कैसे किया जाता है इस्तेमाल, कौन लेता है निर्णय? जानें सबकुछ

शुभमन, रूट या ब्रूक नहीं, ये है दुनिया का बेस्ट प्लेयर, मोईन अली ने बताया, राशिद खान ने भी जताई सहमति

उड़नपरी बनीं कर्टनी वेब, हवा में बाज की तरह झपट्टा मारकर पकड़ा गजब का कैच, देखें वीडियो

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel