10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, दो इंडियंस भी लिस्ट में

Asia Cup 2025: 9 अगस्त से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने वाली है. 8 टीमों का यह टूर्नामेंट क्रिकेट का रोमांच पैदा करने के लिए तैयार है. जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है फैंस की बेकरारी भी बढ़ती जा रही है. हम यहां बताने वाले हैं एशिया कप के वनडे और टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों के बारे में. इस सूची में कई भारतीय नाम भी शामिल हैं.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. 8 देशों का यह टूर्नामेंट इस बार टी20आई प्रारूप में खेला जाएगा, क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है. दुबई और अबू धाबी में आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा. इसमें भाग लेने वाली 8 टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ओमान, यूएई और हांगकांग हैं. एशिया कप 1984 में अपनी शुरुआत से लेकर 2014 तक वनडे प्रारूप में खेला जाता रहा. 2016 में पहली बार यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला गया था. 2022 में और अब 2025 में एशिया कप सबसे छोटे प्रारूप में खेला जा रहा है. most wickets taker in Asia Cup two Indian bowler are also in list

एशिया कप (T20I) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

इस बड़े आयोजन से पहले, आइए एक नजर डालते हैं टूर्नामेंट के इतिहास में वनडे और टी20 दोनों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर. भूले-बिसरे भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एशिया कप में टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 6 मैचों में 9.46 की औसत से 13 विकेट लिए हैं. अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान 11 विकेट लेकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. 2025 एशिया कप टीम में शामिल पूर्व भारतीय टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या के नाम भी 11 विकेट हैं.

खिलाड़ीअवधिमैचविकेटऔसतइकॉनमी
भुवनेश्वर कुमार2016-20226139.465.34
अमजद जावेद2016-201671214.087.34
मोहम्मद नवीद2016-201671113.185.24
राशिद खान2016-202281118.366.51
हार्दिक पांड्या2016-202281118.817.01
अल-अमीन हुसैन2016-201651112.187.96

एशिया कप (वनडे) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

एशिया कप वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष तीन गेंदबाज श्रीलंकाई हैं, जिनमें महान मुथैया मुरलीधरन 30 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं. शीर्ष 10 में दो भारतीय भी हैं – रवींद्र जडेजा 25 विकेट लेकर सईद अजमल के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर और पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान 22 विकेट लेकर सातवें स्थान पर हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा और तीसरे नंबर पर अजंता मेंडिस हैं.

खिलाड़ीअवधिमैचविकेटऔसतइकॉनमी
मुथैया मुरलीधरन1995-2010243028.833.75
लसिथ मलिंगा2004-2018142920.554.65
अजंता मेंडिस2008-201482610.423.98
सईद अजमल2008-2014122519.404.21
रवींद्र जडेजा2010-2023202526.284.34
चमिंडा वास1995-2008192327.784.19
इरफान पठान2004-2012122227.505.54
सनथ जयसूर्या1990-2008252230.314.48
अब्दुर रज्जाक2004-2014182236.184.67
शाकिब अल हसन2010-2023182236.954.74

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK Rivalry Part 6: जब मैदान पर ही भिड़ गए अकमल-गंभीर, देखें एशिया कप का हाई वोल्टेज ड्रामा

शारजाह T20 मैच की फीस दान करेंगे अफगान क्रिकेटर्स, भूकंप पीड़ितों के लिए बड़ा कदम, दुनिया भर में सराहना

रोहित और कोहली को लेकर छलका इस गेंदबाज का दर्द, कहा- मैदान पर विदाई मिलनी चाहिए थी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel