Mohammad Kaif Comment on RO-KO: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का जोरदार समर्थन किया है. कैफ का कहना है कि टीम के कुछ चुनिंदा लोग और मीडिया का एक वर्ग दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की नाकामी का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उन्हें वनडे टीम से बाहर किया जा सके. लेकिन रोहित और विराट ने हालिया ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बल्ले से ऐसा जवाब दिया कि सबको चुप कर दिया.
मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि रोहित और विराट के खिलाफ एक नैरेटिव बनाया जा रहा है, जैसे अब उनका समय खत्म हो गया हो. कैफ ने साफ कहा उनके दिमाग के पीछे ये बात है कि कुछ सेलेक्टर और मीडिया के लोग उनके फेल होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब दोनों के अंदर एक ज़िद है. विराट और रोहित दोनों ये ठान चुके हैं कि अपने दम पर खेल छोड़ेंगे, किसी के कहने पर नहीं.
कैफ का मानना है कि रोहित-विराट जैसे खिलाड़ी भारत की क्रिकेट पहचान हैं और उन्हें किसी भी हालत में टीम से बाहर करने की बात सोचना भी गलत है. उन्होंने कहा कि दोनों की नजर अब 2027 वर्ल्ड कप पर है और वे उसी के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.
शतक से आलोचकों को करारा जवाब
ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले दो मैचों में दोनों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था. पर्थ और एडिलेड में विराट लगातार डक (0 रन) पर आउट हुए, जबकि एडिलेड में रोहित की 73 रन की पारी को भी धीमी बल्लेबाजी बताया गया. लेकिन तीसरे वनडे में दोनों ने मिलकर भारत को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई.
रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन बनाए, वहीं विराट कोहली ने 74 रन की सधी हुई पारी खेली. दोनों के बीच 168 रन की नाबाद साझेदारी ने यह दिखा दिया कि अनुभव किसी भी समय टीम के काम आ सकता है. इस पारी ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप से बचाया और आलोचकों को सोचने पर मजबूर कर दिया.
रोहित-विराट का अनुभव अमूल्य
मोहम्मद कैफ ने कहा कि 2027 का वनडे वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला जाना है, जहां पिचें तेज और बाउंस वाली होती हैं. ऐसे हालात में रोहित और विराट जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की मौजूदगी टीम के लिए बेहद जरूरी है. कैफ बोले साउथ अफ्रीका में रोहित-विराट का होना मस्ट है. रोहित तेज पिचों पर बेहतरीन पुल शॉट खेलते हैं, वहीं विराट बाउंसी विकेट्स पर शानदार टाइमिंग के साथ रन बनाते हैं. दोनों का अनुभव आने वाले बड़े टूर्नामेंटों में भारत के लिए बहुत काम आएगा.
उन्होंने आगे कहा कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. जब तक खिलाड़ी फिट हैं और रन बना रहे हैं, तब तक उन्हें बाहर करने की बात नहीं होनी चाहिए.
रोहित-विराट ने कुछ गलत नहीं किया
कैफ ने यह भी कहा कि रोहित और विराट के प्रति लोगों का समर्थन इसलिए है क्योंकि दोनों ने हमेशा टीम के लिए अपना बेस्ट दिया है. कैफ ने कहा आप चीजों को तब ठीक करते हैं जब वो टूटी हों. रोहित और विराट ने कुछ गलत नहीं किया, फिर उन्हें क्यों हटाया जाए? जनता भी यही जानती है, इसलिए उनका साथ देती है. पूर्व क्रिकेटर ने अंत में कहा कि दोनों दिग्गज अब पहले से ज्यादा फोकस्ड और शांत नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने खेल से ये दिखा दिया है कि वे किसी की मेहरबानी से नहीं, बल्कि अपनी मेहनत से टीम में हैं और 2027 वर्ल्ड कप तक रहेंगे भी.
ये भी पढ़ें-
रोहित शर्मा के शतक पर पत्नी रितिका सजदेह ने शेयर किया भावुक पोस्ट, सोशल मीडिया वायरल हुआ खास अंदाज
चहल ने फिर पूर्व पत्नी धनश्री पर कसा तंज, शिखर की भी एंट्री, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 4 करोड़

