13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विलियमसन की IPL में वापसी, LSG के साथ जुड़े केन, संजीव गोयनका ने किया स्वागत

Kane Williamson: IPL 2026 की तैयारियों के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को टीम का स्ट्रैटेजिक एडवाइजर बनाया है. मालिक संजीव गोयनका ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. विलियमसन अपनी रणनीतिक सोच और अनुभव से टीम को नई दिशा देंगे और आगामी सीजन में सुधार पर काम करेंगे.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को अपनी टीम का स्ट्रैटेजिक एडवाइजर (रणनीतिक सलाहकार) नियुक्त किया गया है. इस ऐलान के साथ ही टीम ने इस भूमिका के लिए विलियमसन का औपचारिक स्वागत किया, जिसमें मालिक संजीव गोयनका ने उन्हें नए पद पर बधाई दी. यह कदम टीम के लिए नई दिशा तय करने का संकेत है, खासकर तब जब LSG ने 2025 सीजन में उम्मीदों पर खरा प्रदर्शन नहीं किया.

विलियमसन के शांत स्वभाव, अनुभव और स्ट्रैटेजिक अप्रोच को देखते हुए, LSG यह चाहती है कि वह टीम को नए स्वरूप में तैयार करें और भविष्य की योजनाएं बनाएं. साथ ही उनका नाम जुड़ने से टीम के अप्रोच और खिलाड़ियों के मनोबल में भी बदलाव की उम्मीद है.

केन विलियमसन स्वागत

संजीव गोयनका ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि विलियमसन सुपर जायंट्स परिवार का हिस्सा थे और अब इस नये रूप में उनका स्वागत करना खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि विलियमसन की लीडरशिप क्वालिटी, रणनीतिक समझ और खिलाड़ियों को प्रेरित करने की शक्ति उनकी टीम के लिए एक अनमोल संपत्ति होगी.

इस नयी भूमिका के माध्यम से विलियमसन जहीर खान की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन में LSG के मेंटर के रूप में योगदान दिया.

टीम की स्थिति में सुधार की जरूरत

2025 सीजन में LSG का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर रही. ऐसे समय में टीम को नई रणनीति, बेहतर बदलाव और अनुभव की जरूरत थी और इस भूमिका में विलियमसन को इसलिए चुना गया ताकि वे टीम की री-बिल्डिंग और लंबे समय की दिशा तय कर सकें. ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम टीम में पहले से हैं, लेकिन रणनीति और टीम संयुक्त दृष्टिकोण की कमी स्पष्ट थी.

विलियमसन का चयन

केन विलियमसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के एक जाने माने खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 105 मैचों में 9,276 रन बनाए और वनडे में 173 मैचों में 7,236 रन दर्ज किए हैं. उनकी शांत रणनीति, खेल की गहरी समझ और नेतृत्व की क्षमता उन्हें एक उपयुक्त सलाहकार बनाती है. इसके अलावा उन्होंने IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी की है और गुजरात टाइटंस के लिए भी खेले हैं. विलियमसन ने न्यूजीलैंड की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को छोड़ दिया है, ताकि वे फ्रैंचाइजी अवसरों को तलाश सकें, और अब उन्होंने इस भूमिका को स्वीकार कर लिया है. उनका काम केवल टीम को सुझाव देना नहीं होगा उन्हें खिलाड़ियों के विकास, टीम संरचना और रणनीतियों को आकार देना होगा, खासतौर पर कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर.

आगे की चुनौतियां 

नए सीजन में विलियमसन की चुनौतियां कम नहीं होंगी. उन्हें यह देखना होगा कि टीम की कमजोरियों को कैसे सुधारा जाए, गेंदबाजी और बल्लेबाजी यूनिट को संतुलन कैसे दें, और युवाओं को कैसे प्रोत्साहित करें. उनके समन्वय में जस्टिन लैंगर टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे, और कार्ल क्रो स्पिन कोच की भूमिका में शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें-

आप तभी असफल होते हैं… IND vs AUS वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली के पोस्ट ने मचाया तहलका

आकाश चोपड़ा ने IND vs AUS पहले वनडे के लिए बताई अपनी प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel