23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगर ऐसा हुआ तो टी20 वर्ल्‍ड कप नहीं खेल पाएंगे महेंद्र सिंह धौनी

पूर्व मुख्य चयनकर्ता के श्रीकांत (Former Chief Selector K Srikkanth) ने शनिवार को कहा कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां चरण (13th Indian Premier League) आयोजित नहीं हो पाया तो अनुभवी महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) का भारत की टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में जगह बनाने का मौका भी बहुत कम हो जायेगा.

मुंबई : पूर्व मुख्य चयनकर्ता के श्रीकांत ने शनिवार को कहा कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां चरण आयोजित नहीं हो पाया तो अनुभवी महेंद्र सिंह धौनी का भारत की टी20 विश्व कप में जगह बनाने का मौका भी बहुत कम हो जायेगा.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन हालांकि धोनी के बारे में कुछ और ही सोचते हैं, उन्होंने कहा कि दो बार की विश्व कप विजेता टीम का पूर्व कप्तान अभी भी बहुत कुछ दे सकता है. श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ पर कहा, मैं साफ कहूंगा कि अगर मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता तो मैं क्या करता.

Also Read: धौनी को संन्यास की सलाह देने वालों को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का जवाब, कहा- उनके जैसा खिलाड़ी पीढ़ी में एक बार पैदा होता है

अगर आईपीएल नहीं होता है तो उसका (धौनी का) मौका बहुत ही कम हो जायेगा. धौनी ने भारत के लिये अंतिम मुकाबला पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल खेला था. साठ वर्षीय श्रीकांत ने कहा कि टीम का हित व्यक्तिगत हित से पहले होना चाहिए, भले ही इसमें धौनी जैसा धुरंधर हो.

Also Read: COVID-19 : सचिन तेंदुलकर 5000 लोगों को खिलाएंगे एक महीने के लिए भोजन

वर्ष 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य ने कहा, मेरी राय में लोकेश राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज होगा. ऋषभ पंत के बारे में मुझे लगता है कि उसे भले ही थोड़ा शक हो लेकिन मेरा मानना है कि वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है.

Also Read: रविचंद्रन अश्विन VS नाथन लियोन में कौन है बेस्ट, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्राड हॉग ने बताया

उन्होंने कहा, इसलिये मैं उसे टीम में रखने से गुरेज नहीं करूंगा लेकिन यह तो तय है कि अगर आईपीएल नहीं हुआ तो धौनी के लिये टी20 विश्व कप टीम में वापसी करना बहुत मुश्किल होगा. भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री भी कह चुके हैं कि आईपीएल धौनी के लिये अहम हो सकता है.

Also Read: अजहर को अब भी याद है 31 साल पहले उनके द्वारा मारा गया सबसे तेज शतक, लेकिन मौजूद नहीं है कोई फुटेज

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel