21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी तिकड़ी के संन्यास की खबरों पर लगा ब्रेक, इस गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

Josh Hazlewood on Australian Fast Bowling Trio: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि वह, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क अभी टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय रहेंगे. एशेज ही नहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी तीनों का जलवा अगले दो साल तक देखने को मिलेगा.

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने उन सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि आगामी एशेज सीरीज (Ashes Series) मौजूदा तेज गेंदबाजी तिकड़ी हेजलवुड, पैट कमिंस (Pat Cummins) और मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का आखिरी पड़ाव साबित हो सकती है. हेजलवुड का कहना है कि तीनों गेंदबाजों में अब भी काफी क्रिकेट बाकी है और वे कम से कम दो साल और ऑस्ट्रेलिया की तेज आक्रमण की रीढ़ बने रह सकते हैं. (Josh Hazlewood on Australian Fast Bowling Trio).

एशेज को लेकर उठे सवाल

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज हमेशा से क्रिकेट जगत में रोमांच और प्रतिष्ठा की प्रतीक रही है. इसी सीरीज को लेकर ऐसी चर्चाएं तेज हो गई थीं कि ऑस्ट्रेलिया के तीनों अनुभवी तेज गेंदबाज संभवतः आखिरी बार साथ दिखाई देंगे. दरअसल, तीनों खिलाड़ियों की उम्र 35 साल के आसपास है, जिससे माना जा रहा था कि उनकी गेंदबाजी साझेदारी अब समाप्ति की ओर है. वहीं, कमिंस कमर की चोट से जूझ रहे हैं और स्टार्क ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इन परिस्थितियों ने अटकलों को और हवा दी.

हेजलवुड का स्पष्ट बयान

हालांकि, जोश हेजलवुड ने एसईएन रेडियो से बात करते हुए इन कयासों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि अभी सभी खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट का भरपूर आनंद ले रहे हैं और अगले दो सालों में काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है. हेजलवुड के अनुसार, “मुझे नहीं लगता कि हम अभी कुछ कहने की स्थिति में हैं. हर कोई टेस्ट क्रिकेट को पसंद करता है और अगले दो वर्ष में काफी टेस्ट मैच खेले जाने हैं.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि किसी भी खिलाड़ी ने अभी संन्यास लेने को लेकर कोई विचार नहीं किया है.

Josh Hazlewood
जोश हेजलवुड, फोटो- ANI

चोटें और भविष्य की चुनौतियां

यह सच है कि तीनों गेंदबाज पिछले कुछ समय से चोटों से जूझते रहे हैं. पैट कमिंस को कमर की समस्या ने परेशान किया, मिचेल स्टार्क को लगातार शारीरिक थकान और अब टी-20 से संन्यास ने अलग किया, वहीं हेजलवुड खुद भी बार-बार फिटनेस समस्याओं से जूझते रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद तीनों का टेस्ट रिकॉर्ड और अनुभव ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अमूल्य है. यही कारण है कि हेजलवुड का मानना है कि अगले दो वर्षों तक वे तीनों टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा बनाए रखेंगे.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और आगे का सफर

हेजलवुड ने विशेष रूप से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले चक्र में कई बड़े और रोमांचक टेस्ट मैच खेले जाएंगे. उनका मानना है कि केवल एशेज ही नहीं, बल्कि अन्य सीरीज भी खिलाड़ियों को प्रेरित कर रही हैं कि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय बने रहें. उन्होंने कहा “अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का एक और चक्र होना बाकी है. इसलिए केवल एशेज ही नहीं, टेस्ट क्रिकेट में अगले दो साल में काफी रोमांचक मैच होने वाले हैं और मुझे लगता है कि हर कोई इनका हिस्सा बनना चाहता है. हमारे पास टेस्ट क्रिकेट को देने के लिए अभी काफी कुछ बचा है.”

ये भी पढ़ें-

मैं गिरगिट बन गया… धोनी की कप्तानी के दौर को लेकर दिनेश कार्तिक का बड़ा खुलासा

Asia Cup 2025 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमने-सामने आए IND और PAK टीम के कप्तान, वायरल हुआ दोनों का रिएक्शन

मैदान पर आक्रामकता… एशिया कप में IND vs PAK मैच को लेकर कप्तान सूर्यकुमार का बड़ा बयान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel