26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: दो शॉट खेले जॉनी, पहली बार 10 तो दोबारा 5 सेकेंड बने स्टेचू, लोग बोले- गलती सुधार रहे बेयरस्टो

Jonny Bairstow Stands still for nearly 10 seconds: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को आईपीएल का बुलावा मिला है और वे मुंबई इंडियंस से खेल सकते हैं. फिलहाल वे यॉर्कशायर की ओर से काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन में खेल रहे हैं।. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे डिफेंसिव शॉट के बाद लंबे समय तक स्थिर खड़े नजर आए.

Jonny Bairstow Stands still Viral Video: इंग्लैंड के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को आईपीएल का बुलावा आ गया है. वे मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं. फिलहाल वे काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन वन में अपनी टीम यॉर्कशायरा की ओर से खेल रहे हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल यॉर्कशायर के कप्तान बेयरस्टो ने काउंटी के एक मुकाबले में डिफेंसिव शॉट खेलने के बाद बिल्कुल स्थिर खड़े रहकर सबको चौंका दिया.

उन्होंने एसेक्स के राइट-आर्म पेसर शेन स्नैटर की गेंदों पर दो शॉट खेले, जो सीधे कीपर के पास गए. पहला शॉट खेलने के बाद जॉनी 9.51 सेकंड तक अपनी जगह पर खड़े रहे और दूसरा शॉट खेलने के बाद वे 4.51 सेकंड तक उसी मुद्रा में खड़े रहे. ये सीन काफी मजेदार था, आस-पास के खिलाड़ी भी कंफ्यूज हो गए कि आखिर बेयरस्टो कर क्या रहे हैं. बाद में समझ आया कि एशेज सीरीज के एक मैच में वह समय से पहले क्रीज छोड़ने की वजह से रन आउट हो गए थे. उसी गलती से सीख लेते हुए उन्होंने अब सतर्कता और स्थिरता अपना ली है.

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. कई मजेदार कमेंट्स आए, लेकिन किसी ने कहा कि भाई अपनी आत्मकथा के लिए तस्वीरें जमा कर रहा है, तो किसी ने कहा कि भाई ने अपना सबक सीख लिया है.  

बेयरस्टो की शानदार पारी की बदौलत मैच ड्रॉ

वहीं इस मैच की बात करें, तो एसेक्स और यॉर्कशायर के बीच खेला गया यह मुकाबला दिलचस्प रहा, लेकिन आखिरकार ड्रॉ पर समाप्त हुआ. अंतिम विकेट के लिए साइमन हार्मर और जैमी पोर्टर की साझेदारी घरेलू टीम के लिए फायदेमंद रही. यॉर्कशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और पहली पारी में केवल 216 रन बना सकी. हालांकि पहली पारी में बेयरस्टो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 74 गेंदों पर 79 रन की तेज़ पारी खेली, जिससे टीम का स्कोर 426 तक पहुंचा. वहीं, एडम लाइथ ने 287 गेंदों पर 185 रन की शानदार पारी खेली. अंत में यह मुकाबला ड्रॉ रहा.

आईपीएल में शामिल हो सकते हैं जॉनी

आईपीएल 2025 के स्थगित होने के बाद यह शनिवार, 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है. हालांकि स्थगन के बाद फिर से शुरू हो रही लीग में कई खिलाड़ियों के लौटने पर संशय लग चुका है, इसी तरह मुंबई इंडियंस के लिए अब तक इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे विल जैक्स नहीं लौट रहे, ऐसे में इंग्लैंड की मुख्य टीम से बाहर चल रहे जॉनी को मुंबई ने मिड सीजन साइन करने की तैयारी कर ली है. मुंबई का अगला मैच 21 मई तो दिल्ली कैपिट्लस के खिलाफ होगा. 

IPL 2025 Restart RCB vs KKR: कोहली और आरसीबी के लिए खास मौका, केकेआर के लिए करो या मरो 

दिल्ली की सबसे बड़ी उम्मीद ने दिया झटका, IPL 2025 में किसी मैच के लिए नहीं लौटेगा ये खिलाड़ी

‘बंद कर देना चाहिए IPL 2025’, लीग में खेल चुका कंगारू गेंदबाज इस बात पर बिफरा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel