30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जो रूट ने रचा इतिहास, टूट गया सचिन कैलिस और द्रविड़ का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया ये कीर्तिमान

Joe Root completes 13,000 Runs: जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने यह उपलब्धि केवल 153 पारियों में हासिल कर सचिन, द्रविड़ और कैलिस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.

Joe Root Completes 13000 Test Runs: टेस्ट क्रिकेट में जो रूट एक अलग ही स्तर के बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड के इस स्टार बल्लेबाज का प्रदर्शन पिछले कुछ वर्षों से इस प्रारूप में बेहद शानदार रहा है. गुरुवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए पूर्व इंग्लिश कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में 13,000 रन का आंकड़ा पार कर लिया. वे इंग्लैंड की ओर से ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. इसके साथ ही उन्होंने सचिन, द्रविड़ और जैक् कैलिस को भी पीछे छोड़ दिया है. रूट ने अपनी 34 रनों की पारी के दौरान सिर्फ 153 पारियों में यह मील का पत्थर हासिल किया.

जो रूट ने 13,000 रन बनाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस (Jacques Kallis) को पीछे छोड़ दिया. कैलिस ने 159 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. भारत की ओर से सबसे तेज 13,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हैं, जिन्होंने यह मुकाम 160 मैचों में हासिल किया था, जबकि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को इसके लिए 163 मैच खेलने पड़े थे. हालांकि, यह बात गौर करने वाली है कि रूट ने यह रिकॉर्ड सबसे ज्यादा पारियों (279) में बनाया है.

13,000 टेस्ट रन मैचों के आधार पर

जो रूट – 153*

जैक कैलिस – 159

राहुल द्रविड़ – 160

रिकी पोंटिंग – 162

सचिन तेंदुलकर – 163

13,000 टेस्ट रन पारियों के आधार पर

जो रूट फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक कुल 13,006 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 50.8 का रहा है. उनके नाम 65 अर्धशतक और 36 शतक दर्ज हैं. हालांकि जो रूट पारियों के हिसाब से इन सभी दिग्गजों से पीछे हैं. जहां सचिन को 13,000 रन बनाने में 266 पारियां लगीं, जैक कैलिस को 269 पारी, तो जो रूट को इसके लिए 279 पारियां खेलनी पड़ीं. 

सचिन तेंदुलकर – 266

जैक कैलिस – 269

रिकी पोंटिंग – 275

राहुल द्रविड़ – 277

जो रूट – 279*

टेस्ट में 13,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

इसके साथ ही जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह शानदार उपलब्धि सिर्फ चार दिग्गजों, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ ने हासिल की है. अब रूट की निगाहें टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में इन महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने पर होंगी.

15921 – सचिन तेंदुलकर

13378 – रिकी पोंटिंग

13289 – जैक्स कैलिस

13288 – राहुल द्रविड़

13000 – जो रूट

जिम्बाब्वे के खिलाफ इंग्लैंड का दबदबा

जहां तक इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे मैच की बात है, मेजबान टीम ने पूरी तरह आक्रामक रुख अपनाते हुए सिर्फ 88 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 498 रन बना डाले. इस दौरान इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाए. जैक क्रॉली ने 124 रन, बेन डकेट ने 140 रन और ओली पोप 169 रन बनाकर नाबाद हैं.

हो गया ऐलान, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा इस तारीख को होगी, कप्तान की रेस में ये आगे

LSG के खिलाफ क्यों हारी GT, शुभमन गिल ने बताया यहां चूकी गुजरात, एक्सपेरीमेंट में गंवाया मैच!

IPL 2025: आखिर में आकर चमके नवाब, LSG ने ‘टेबल टॉपर’ GT को 33 रन से दी शिकस्त

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel