19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कप्तान ईशान किशन दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर, ओड़िशा के इस विकेटकीपर ने किया रिप्लेस, यह अभागा बना कैप्टन

Ishan Kishan ruled out of Duleep Trophy 2025: आईपीएल के बाद भारत का पहला घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025 28 अगस्त से शुरू होगा. छह टीमों वाले इस प्रतियोगिता से पहले ईस्ट जोन को झटका लगा है. कप्तान ईशान किशन चोट के कारण बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ओडिशा के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ आशिर्वाद स्वैन शामिल हुए हैं, जबकि अब कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे.

Ishan Kishan ruled out of Duleep Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट का आईपीएल समापन के बाद पहला डोमेस्टिक सर्किट 28 अगस्त से शुरू हो रहा है. दलीप ट्रॉफी के तहत भारतीय क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य के सितारे इस टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरेंगे. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग लेंगी, जो अलग-अलग जोन में विभाजित हैं. टूर्नामेंट इससे पहले कि शुरू होता, ईस्ट जोन को झटका लग गया. रविवार,17 अगस्त को ईस्ट जोन के कप्तान ईशान किशन दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए. 27 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ को कुछ हफ्ते पहले ईस्ट जोन का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन अब वह 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होने वाले छह टीमों के इस टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे. उनकी जगह 20 वर्षीय ओडिशा के विकेटकीपर-बल्‍लेबाज आशीर्वाद स्वैन को टीम में शामिल किया गया है, जबकि टीम की जिम्मेदारी अब वेस्ट बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में होगी. 

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) अब ईस्ट जोन के कप्तान होंगे. 29 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ईश्वरन ने अब तक 103 फर्स्ट-क्लास मैचों में 7,841 रन बनाए हैं. उन्हें पहले दलीप ट्रॉफी के लिए ईशान का उपकप्तान बनाया गया था. इंग्लैंड दौरे पर अभिमन्यु भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. अभिमन्यु की किस्मत काफी खराब रही है. उन्हें 2021 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन अब तक उन्हें टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला, जबकि उनके बेंच पर बैठे-बैठे 15 खिलाड़ियों का डेब्यू हो गया.

ईशान के रिप्लेसमेंट बने आशीर्वाद

वहीं ईशान के बाहर होने पर ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन ने एक्स पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, “ओडिशा के विकेटकीपर-बल्लेबाज आशीर्वाद स्वैन को ईस्ट जोन की दलीप ट्रॉफी टीम में ईशान किशन की जगह चुना गया है! वह संदीप पटनायक के साथ टीम का हिस्सा होंगे, जबकि स्वस्तिक सामल को स्टैंडबाय में रखा गया है.” 

आशीर्वाद स्वैन (Aashirwad Swain) ने अब तक 11 फर्स्ट-क्लास मैचों में 21 पारियां खेलकर 615 रन बनाए हैं. उनका औसत 30.75 है और सर्वाधिक स्कोर 77 रन रहा है. उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं लेकिन शतक नहीं लगाया. उनके बल्ले से 70 चौके और 4 छक्के निकले हैं. विकेटकीपिंग में उन्होंने 32 कैच और 3 स्टंपिंग किए हैं.

ईशान के बाहर होने की वजह क्लियर नहीं

ईशान किशन के बाहर होने की वजह अभी साफ नहीं हुई है. हालांकि जब इंग्लैंड में ऋषभ पंत चोटिल हुए थे, तो ईशान किशन को टीम में लाने पर बात हुई थी, लेकिन उस समय उन्हें पैर में सूजन का हवाला देकर जगह नहीं दी गई थी. किशन के करियर की बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20I मैच खेले हैं. उन्होंने 14 मार्च 2021 को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. ईशान ने आखिरी बार 29 जून से 2 जुलाई तक नॉटिंघमशायर की ओर से समरसेट के खिलाफ प्रतिस्पर्धी मैच खेला था, जिसमें उन्होंने छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 77 रन बनाए थे.

पहला क्वार्टर फाइनल ईस्ट जोन बनाम नॉर्थ जोन

दलीप ट्रॉफी 2025 के पहले क्वार्टर फाइनल में ईस्ट जोन का सामना नॉर्थ ज़ोन से होगा. यह मैच 28 से 31 अगस्त तक बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेला जाएगा. नॉर्थ जोन की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं. उनकी टीम में यश धुल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कांबोज और युधवीर सिंह चारक जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), आशीर्वाद स्वैन (विकेटकीपर), संदीप पटनायक, विराट सिंह, दिनेश दास, श्रीदम पॉल, शरनदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- मुख्तार हुसैन, वैभव सुर्यवंशी, स्वस्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी और राहुल सिंह.

ये भी पढ़ें:-

एशिया कप 2025 की मेजबानी करेगा बिहार, सीएम नीतीश कुमार ने किया ट्रॉफी और खास शुभंकर का अनावरण

‘बार-बार खुद से सवाल करना पड़ता है’, कुलदीप और ईश्वरन के लिए छलका शार्दुल का दर्द, दिल से निकले अनुभव के अल्फाज

गिल, जायसवाल और जुरेल का पत्ता कटना तय, एशिया कप में इन खिलाड़ियों की इंडियन टीम में होगी वापसी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel