35.2 C
Ranchi
Advertisement

‘ऋषभ पंत की क्षमता…’, सीजन खत्म होते ही जहीर खान ने LSG कैप्टन के बारे कही ये बात

IPL 2025 Zaheer Khan on Rishabh Pant: ऋषभ पंत के लिए आईपीएल 2025 सीजन बेहद निराशााजनक रहा. उन्होंने 14 मैचों में केवल 269 रन बनाए, जिसमें आखिरी मैच में आया शतक भी शामिल है. पंत की इस पारी के बाद एलएसजी के कोच जहीर खान ने उनकी लीडरशिप पर बयान दिया है.

IPL 2025 Zaheer Khan on Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मौजूदा सत्र में भले ही ऋषभ पंत का प्रदर्शन पूरे सीजन में औसत रहा हो, लेकिन उन्होंने लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में अपनी क्षमता का जोरदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया. इस मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ, जिसमें पंत ने 61 गेंदों पर 118 रन की विस्फोटक पारी खेली. हालांकि, उनके इस जबरदस्त शतक के बावजूद लखनऊ को आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा और टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई.

लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटोर और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने मैच के बाद संवाददाताओं से बातचीत में ऋषभ पंत की प्रशंसा करते हुए कहा, “उन्होंने कप्तान के रूप में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. यह पूरे सत्र में हमारे लिए एक सकारात्मक पहलू रहा. बल्ले से उनका प्रदर्शन निश्चित रूप से उनके लिए एक सीखने वाला अनुभव रहा, क्योंकि इस तरह का सत्र उनके लिए काफी महत्वपूर्ण था.”

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा था. लेकिन पूरे सीजन में वे अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और 13 पारियों में कुल 269 रन ही बना सके, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर आखिरी मुकाबले में आया. जहीर ने कहा कि ऋषभ पंत की योग्यता और क्षमता पर कभी किसी को संदेह नहीं था. उन्होंने कहा, “हमें खुशी है कि उन्होंने बहुत अच्छे प्रदर्शन के साथ सत्र का समापन किया. उनकी क्षमता ऐसी है कि वे खेल पर बहुत प्रभाव डाल सकते हैं.”

Image 245
ऋषभ पंत और आवेश खान. इमेज- सोशल मीडिया.

IPL 2025 में एलएसजी का सफर

लखनऊ सुपर जाइंट्स का यह सत्र निराशाजनक रहा. टीम ने कुल 14 मुकाबलों में से केवल 6 में जीत दर्ज की और 8 में हार का सामना किया, जिससे वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही. प्रमुख गेंदबाजों की चोटों ने टीम की लय और निरंतरता को बुरी तरह प्रभावित किया.

इस पर जहीर खान ने कहा, “जब आप आईपीएल सत्र की शुरुआत करते हैं, तो आपका पहला लक्ष्य प्लेऑफ के बारे में सोचना होता है कि आप वहां कैसे पहुंचेंगे. हमारे कुछ मुख्य गेंदबाज चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे और हमने इन चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी तरफ से अच्छे प्रयास किए. हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और यह हमारे लिए एक सकारात्मक पक्ष रहा.”

इंग्लैंड दौरे के लिए शुभ संकेत

कुल मिलाकर, ऋषभ पंत के व्यक्तिगत प्रदर्शन की तुलना में टीम का संतुलन और लय प्रभावी रही निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, आयुष बडोनी ने काफी प्रभावित किया. लेकिन पंत का अंतिम मुकाबले में खेला गया विस्फोटक शतक भारत की इंग्लैंड सीरीज के लिए आशा और आत्मविश्वास का संकेत बनकर सामने आया है.

वैभव-प्रियांश-क्लासेन का शतक नहीं, ये है IPL 2025 की सबसे बेस्ट पारी, टॉम मूडी ने बताया

भारतीय टीम में हुई इस दिग्गज की वापसी, BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

IPL 2025 प्लेऑफ के लिए उपलब्ध विदेशी खिलाड़ी, GT, MI, PBKS को झटका, RCB की बल्ले-बल्ले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel