31.1 C
Ranchi
Advertisement

मैदान पर माही, स्टैंड्स में धोनी! हमशक्ल को देख हैरान हुए लोग, कौन है कैप्टन कूल की तरह दिखने वाला शख्स?

MS Dhoni Lookalike in IPL 2025: आईपीएल 2025 के 62वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया. मैच भले ही डेड रबर था, लेकिन धोनी की बल्लेबाजी और युवा सितारों की मौजूदगी ने दिलचस्पी बनाए रखी. इसी मैच में दर्शकों का ध्यान उस वक्त खिंचा जब स्टेडियम में धोनी जैसा दिखने वाला एक हमशक्ल नजर आया.

MS Dhoni Lookalike in IPL 2025: आईपीएल 2025 के 62वें मैच में इस सीजन की सबसे नीचे वाली दो टीमों के बीच मुकाबला हुआ. दिल्ली में खेले गए इस मैच में 9वें नंबर की राजस्थान रॉयल्स ने 10वें नंबर की चेन्नई से भिड़ी, जिसमें रॉयल्स ने 6 विकेट से बाजी मारी. सीएसके और राजस्थान के बीच खेला गया मुकाबला ‘डेड रबर’ माना जा रहा था, लेकिन इसमें दिलचस्पी की कमी नहीं थी. इसकी कई वजहें थीं, जैसे धोनी को बल्लेबाजी करते देखना, वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे भारत के भविष्य की बल्लेबाजी. हालांकि इसी मैच में एक चौंकाने वाला ऑफ-फील्ड आकर्षण भी हुआ, जब दर्शकों के बीच बैठा एक शख्स दिखा, जो हूबहू एमएस धोनी की तरह दिख रहा था.

मैच के दौरान जब कैमरे सीएसके की बल्लेबाजी के वक्त दर्शकों की ओर घूमें, तो उस दर्शक पर जाकर टिक गए, जिसकी शक्ल और हेयरस्टाइल माही से बेहद मिलती-जुलती थी. उसने सीएसके की जर्सी पहन रखी थी और धोनी की ट्रेडमार्क दाढ़ी और बालों का स्टाइल बनाया हुआ था. जब कैमरा उस व्यक्ति पर गया, तो कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी हैरान रह गए. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “अरे ये तो धोनी का जुड़वा लग रहा है. क्या ये मेले में बिछड़ गया था?” साथी कमेंटेटर ने कहा कि दिख तो रहे हैं, लेकिन डोले थोड़े कम हैं. सोशल मीडिया पर भी यह सीन मिनटों में वायरल हो गया और फैन्स उस ‘धोनी डुप्लीकेट’ की तस्वीरें और वीडियो शेयर करने लगे.

कौन है ये धोनी जैसा दिखने वाला फैन?

धोनी जैसे दिखने वाले ऋषभ मालाकार मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. ऋषभ को शुरुआत में धोनी के बहुत बड़े फैन के रूप में नहीं जाना जाता था. जब वह नौवीं कक्षा में थे, तब एक पड़ोसी ने उन्हें पहली बार ‘धोनी’ कहकर बुलाया और तभी से लोग उनके लुक की तुलना माही से करने लगे. ऋषभ ने पहले बतााय था कि एक बार किसी ने उन्हें धोनी कहा और वह बात उनके मन में बैठ गई. उसके बाद कई लोग उन्हें उसी नाम से पुकारने लगे. पहले लगा वे उनका मजाक बना रहे हैं, लेकिन फिर एहसास हुआ कि उनकी शक्ल वाकई धोनी से मिलती है. इसके बाद उन्होंने खुद को धोनी का फैन मान लिया.

धोनी जैसा दिखने के लिए ऋषभ ने क्या किया?

ऋषभ मालाकार ने धोनी की तरह दिखने के लिए खुद में कई बदलाव किए. उन्होंने माही की चाल, हाव-भाव, और मुस्कुराने का तरीका भी अपनाया. यहां तक कि उन्होंने धोनी जैसी बॉडी पाने के लिए अपना वजन भी बढ़ाया. ऋषभ ने कहा कि एक दोस्त ने सलाह दी कि उन्हें धोनी के साथ मिलती-जुलती फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी चाहिए. शुरुआत में वे झिझक रहे थे, लेकिन दोस्त ने तस्वीरें शेयर कर दीं और देखते ही देखते वे वायरल हो गए. सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ी और IPL 2025 के इस सीजन में उनका चेहरा एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया.

CSK vs RR मैच का हाल

वहीं मैच की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थीं, लिहाज़ा मुकाबला अंक तालिका से ज्यादा गर्व और आत्मसम्मान का बन गया था. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए, जिसे राजस्थान ने वैभव सूर्यवंशी के अर्धशतक के बल पर 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाकर हासिल कर लिया. 

यह सीजन दोनों टीमों के लिए कुछ खास नहीं रहा. जहां राजस्थान रॉयल्सन ने अपना आखिरी मैच खेला और 14 मैचों में केवल 4 जीत और 10 हार झेली. वहीं सीएएसके ने अब तक 13 मैच खेले हैं, जिनमें से केवल 3 मैच जीते. उसका आखिरी मैच अब 25 मई को गुजरात के खिलाफ केवल औपचारिकता होगी.  

IPL 2025 में राजस्थान का सफर खत्म,  संजू सैमसन ने कहीं आखिरी बातें, वैभव की तारीफ में बोले, उसके लिए…

CSK की दसवीं हार, शर्मनाक प्रदर्शन के लिए धोनी ने इन कारणों को ठहराया, दो खिलाड़ियों पर लुटाई तारीफ

IPL 2025 क्वालिफायर और एलिमिनेटर वेन्यू में बदलाव का खेल, इस पूर्व खिलाड़ी ने निभाई अहम भूमिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel