29.6 C
Ranchi
Advertisement

‘टूट गया हूं…’, RCB के जश्न में हुई मौत पर विराट कोहली और तेंदुलकर हुए भावुक, मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

Virat Kohli on Tragic Stampede on RCB IPL 2025 Win: आईपीएल 2025 में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती, जिससे बेंगलुरु में जश्न का माहौल बना. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बुधवार को हुए इसी जश्न के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. हादसे पर विराट कोहली और सचिन तेंदलुकर ने शोक जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Virat Kohli on Tragic Stampede on RCB IPL 2025 Win: आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर 18 साल बाद पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं पंजाब किंग्स, जो दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी और 11 साल बाद फाइनल खेल रही थी, इस हार के बाद उसका इंतजार और बढ़ गया. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में आरसीबी की इस जीत के बाद बेंगलुरु में जश्न की तैयारी की गई. लेकिन यह जश्न मातम में बदल गया, जब स्टेडियम के पास बुधवार को भगदड़ मच गई. अफरा-तफरी में हुई इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने गहरा शोक व्यक्त किया है. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल जीत का जश्न के दौरान हजारों की संख्या में फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए ऐतिहासिक एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास जमा हो गए थे. विराट कोहली ने रात करीब 10:45 बजे इंस्टाग्राम पर आरसीबी के बयान को रीपोस्ट करते हुए लिखा, “शब्द नहीं हैं… पूरी तरह से टूट गया हूं.”

RCB ने अपने बयान में जताया दुख

आरसीबी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, “हमें मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से बेंगलुरु में टीम के आगमन को लेकर हुए सार्वजनिक जमावड़े में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद गहरा दुख हुआ है. सभी की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है.” बयान में आगे कहा गया, “आरसीबी इस दुखद घटना में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त करती है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करती है. जैसे ही हमें इस स्थिति की जानकारी मिली, हमने तुरंत अपने कार्यक्रम में बदलाव किया और स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन और सलाह का पालन किया.”

सचिन तेंदुलकर भी हुए भावुक

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई इस “त्रासदीपूर्ण” भगदड़ पर शोक व्यक्त किया.सचिन तेंदुलकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो हुआ, वह बेहद दुखद है. मेरा दिल हर एक प्रभावित परिवार के साथ है. सभी को शांति और हिम्मत मिले, यही प्रार्थना है.”

डिविलियर्स ने जताई संवेदना

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने भी इस हादसे पर शोक जताया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज हुई दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं.”

मुख्यमंत्री ने मुआवजे का किया ऐलान

इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जानकारी दी कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 33 लोग घायल हुए हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि घायलों का इलाज सरकार की ओर से निःशुल्क कराया जाएगा. उन्होंने कहा, “जीत के जश्न के दौरान बड़ा हादसा हुआ. यह चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुआ. मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों का मुफ्त इलाज किया जाएगा.” मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और 33 लोग घायल हुए. यह त्रासदी नहीं होनी चाहिए थी. सरकार इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करती है.”

इश्क की पिच पर क्लीन बोल्ड हुए कुलदीप यादव, UP की लड़की के प्यार में गिरा चाइनामैन गेंदबाज

‘हमारे पास टिकट थे, लेकिन मार और गालियां खाई’ बेंगलुरु भगदड़ के पीड़ित की आपबीती

IPL 2025 Final: कोहली के खिताब जीत से लेकर सूरमा टीमों के बाहर होने तक की कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel