21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Suresh Raina ने भारत के अगले कप्तान के रूप में इस खिलाड़ी का लिया नाम, हार्दिक, पंत या बुमराह नहीं

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने भारत के अगले कप्तान का नाम बताया है. इसमें हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत या जसप्रीत बुमराह शामिल नहीं है. उन्होंने एक ऐसे युवा बल्लेबाजा का नाम सुझाया है, जो बल्ले से भी किसी मैच को पलटने की ताकत रखता है.

Suresh Raina: टीम इंडिया के लगभग सभी सितारे इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में व्यस्त हैं. आईपीएल का इस साल का सीजन खिलाड़ियों के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलेगी. कुछ खिलाड़ियों की जगह पक्की है, जबकि बीसीसीआई कुछ युवाओं को मौका दे सकता है. चयनकर्ता हर मुकाबले पर पैनी नजर रख रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर भी संदेह बना हुआ है, आईपीएल के मौजूदा सीजन से कुछ दिन पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बना दिया था. हालांकि फ्रेंचाइजी को इस फैसले के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

शुभमन गिल को कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं रैना

इस बीच, टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने उस खिलाड़ी का नाम लिया है, जो निकट भविष्य में टीम इंडिया की कमान संभाल सकता है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा वह खिलाड़ी शुभमन गिल हो सकते हैं. रोहित के बाद भारत के अगले कप्तान बनने के लिए रैना ने गिल के पीछे अपना पूरा जोर लगाया है. रैना ने लल्लनटॉप पर एक चर्चा के दौरान कहा कि मैं कहूंगा कि वह (शुभमन गिल) रोहित शर्मा के बाद अगले भारतीय कप्तान होंगे. हालांकि यह स्पष्ट है कि रोहित ही टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करेंगे.

IPL 2024: किंग कोहली का ऑरेंज कैप खतरे में, वर्ल्ड कप का हीरो मचा रहा गदर

IPL 2024: हार्दिक पांड्या के समर्थन में उतरे टीम इंडिया के पूर्व स्टार, कप्तानी में बदलाव की बताई वजह

गुजरात की भिड़ंत रविवार को पंजाब से

अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित ने हाल ही में कहा था कि वह इस साल टीम को टी20 विश्व कप जीतने में मदद करना पसंद करेंगे. साथ ही अगले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) भी जीतना चाहेंगे. इधर, मुंबई के नये कप्तान हार्दिक के अब एमआई में होने के कारण गिल को आईपीएल 2024 के लिए जीटी का कप्तान नियुक्त किया गया है. हालांकि, फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में अपने पहले सात मैचों में से चार हार गई है. गिल रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में एक्शन में होंगे. गुजरात टाइटंस की भिड़ंत पंजाब किंग्स (PBKS) से होगी.

आईपीएल के सबसे कम उम्र के कप्तान हैं गिल

23 वर्षीय शुभमन गिल आईपीएल 2024 में सबसे कम उम्र के कप्तान हैं. इस सीज़न में जीटी के लिए वह टॉप रन-स्कोरर हैं. उन्होंने सात मैचों में 43.83 की औसत से 263 रन बनाए हैं. पीबीकेएस सात मैचों में दो जीत के बाद अंक तालिका में नौवें स्थान पर है जबकि जीटी तीन जीत के साथ आठवें स्थान पर है. सीजन की शुरुआत में अपने पिछले मैच में पंजाब ने अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस पर रोमांचक जीत हासिल की थी.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel