SRH vs GT IPL 2025: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की. अपने ही घरेलू मैदान पर सनराइजर्स को इस करारी हार का स्वाद चखना पड़ा. 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए शुरुआत से ही राहें आसान नहीं थी, लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम के लिए जीत की राह आसान कर दी. हालांकि सुंदर 49 के स्कोर पर कैच आउट हो गए और आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक नहीं जड़ पाए. मैच के बाद सुंदर के कैच को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल हो गया है. फैंस तीसरे अंपायर के फैसले से खुश नहीं हैं और इसकी काफी आलोचना हो रही है. Washington Sundar was not out uproar over the decision of third umpire in SRH vs GT match
एक रन से अर्धशतक से चूक गए वॉशिंगटन सुंदर
मोहम्मद शमी ने सुंदर को 49 रन पर आउट कर दिया. जीटी पारी के 14वें ओवर के दौरान, वाशिंगटन ने शमी की शॉर्ट लेंथ गेंद को स्वीपर कवर की ओर मारा और अनिकेत वर्मा ने शानदार कैच लपका. हालांकि, अंपायर इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि उन्होंने इसे सफाई से कैच किया या नहीं. अंपायर ने तीसरे अंपायर के ऊपर फैसला छोड़ दिया. हालांकि, कुछ रिप्ले से पता चला कि गेंद शायद जमीन को छू गई थी, लेकिन तीसरे अंपायर ने बल्लेबाज के खिलाफ फैसला सुनाया. आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई और कई यूजर्स ने इस फैसले की आलोचना की.
Sensational #GT debut 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
Washington Sundar's match-turning counterattacking knock of 49(29) 👌
🔽 Watch | #TATAIPL | #SRHvGT | @Sundarwashi5
गिल टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से लौटे
मोहम्मद सिराज की आक्रामक गेंदबाजी के बाद कप्तान शुभमन गिल के शानदार अर्धशतक की बदौलत गुजरात टाइटंस ने रविवार को आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया. चौथे नंबर पर भेजे गए वाशिंगटन सुंदर ने कप्तान और सलामी बल्लेबाज गिल के साथ 90 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. गुजरात ने चार मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की जबकि एसआरएच को पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा. 153 रनों का पीछा 20 गेंद शेष रहते पूरा हो गया, जिसमें गिल ने 43 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए.
Washington sundar dismissed on 49 by an outstanding catch from Aniket Verma🔥🔥.
— Aksh Chaudhary (@ChaudharyAkshS1) April 6, 2025
Mohammed Shami took a wicket at the right time.#IPL2025 #washingtonsundar #ShubmanGill pic.twitter.com/UQGrbZbcgy
I feel Washington Sundar is not out
— Vidyuts Maniac (@vidyuts_maniac) April 6, 2025
It's a controversial decision in favour of SRH #SRHvGT
Nitin Menon robbed Washington Sundar's maiden IPL fifty. pic.twitter.com/shhE7I2Y9n
— Utsav 💙 (@utsav__45) April 6, 2025
शमी ने चटकाए दो विकेट
पहले गेंदबाजी करते हुए, जीटी ने मोहम्मद सिराज के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर (2/24) और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (2/25) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एसएचआर को आठ विकेट पर 152 रन पर रोक दिया. मोहम्मद शमी (2/28) और पैट कमिंस (1/26) ने शुरुआती झटके देकर एसआरएच को मुकाबले में वापस ला दिया था, जिससे चौथे ओवर में जीटी का स्कोर दो विकेट पर 16 रन हो गया. लेकिन दोनों मिलकर अपनी टीम को हार से बचा नहीं पाए.
अपनी पारी पर सुंदर ने क्या कहा
अपनी शानदार पारी के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने कहा, ‘बेहतर होगा कि आप सभी विशेषणों का इस्तेमाल करें. कप्तान ने मुझे जितना संभव हो सके उतना गहराई से बल्लेबाजी करने के लिए कहा और मैंने अपनी टीम के लिए खेल को खत्म करना चाहा. पिछले कुछ सालों में हैदराबाद में यही चलन रहा है, विकेट थोड़ा बेहतर हो जाता है इसलिए 160-170 का पीछा करना आसान हो जाता है. मैं इसके बारे में जानता था और इससे मुझे मदद मिली. कोच ने मुझे 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा, खासकर तब जब हमने शुरुआती ओवरों में कुछ विकेट खो दिए थे. मेरे लिए यह दुर्लभ अवसर था और मुझे बीच में खेलना बहुत पसंद है.’
ये भी पढ़ें…
इससे पहले कि CSK के लिए देर हो, धोनी यह काम कर लें, मैथ्यू हेडन ने की चुभने वाली बात
आरसीबी के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी, रोहित शर्मा का क्या होगा, MI ने दिया बड़ा अपडेट