SRH vs GT IPL 2025: 6 अप्रैल, 2025 को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को सात विकेट से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इस मैच में कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 61 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को आसान जीत दिलाई. मैच के बाद गिल ने अपने बयान में टीम की रणनीति और गेंदबाजों की तारीफ की, जिसने प्रशंसकों और क्रिकेट पंडितों का ध्यान खींचा. गिल ने जरूर शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन गेंदबाजों को गेम चेंजर बताया. इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट चटकाकर सनराइजर्स की कमर तोड़ दी. Shubhman Gill is elated with the 7 wicket win over Sunrisers Hyderabad called them a game changer
मैच जीतने के बाद गिल ने कही यह बात
शुभमन गिल ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘गेंदबाज इस फॉर्मेट में गेम-चेंजर होते हैं. लोग T20 में बल्लेबाजी और बड़े हिट्स की बात करते हैं, लेकिन हमारा मानना है कि मैच गेंदबाज ही जिताते हैं. इसलिए हमारी टीम में गेंदबाजों पर बहुत जोर दिया जाता है. मैं और वॉशिंगटन सुंदर इस बात पर सहमत थे कि हमें क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने हैं, और हमने वही किया.’ गिल ने यह भी बताया कि उनकी योजना पावरप्ले में टेस्ट मैच की तकनीक को अपनाने की नहीं थी, बल्कि सही क्रिकेट शॉट्स के साथ स्कोर को आगे बढ़ाने की थी.
𝐒 𝐈 𝐓 𝐀 𝐑 𝐀 🌟 pic.twitter.com/dHhIp1LTnL
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 6, 2025
रन बनाने के लिए तरसता रहा सनराइजर्स
मैच में GT ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और SRH को 152/8 पर रोक दिया. मोहम्मद सिराज ने 4/17 के शानदार प्रदर्शन के साथ SRH के बल्लेबाजों को परेशान किया, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने भी 2-2 विकेट लिए. जवाब में, GT ने शुरुआती झटकों के बावजूद गिल और वॉशिंगटन सुंदर (49) की 90 रनों की साझेदारी की बदौलत लक्ष्य को 16.4 ओवर में हासिल कर लिया. गिल ने अपनी पारी में 43 गेंदों पर नौ चौके लगाए और 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.
गिल की कप्तानी की हो रही है तारीफ
गिल के इस बयान से साफ होता है कि उनकी कप्तानी में GT का फोकस संतुलित टीम प्रदर्शन पर है. उन्होंने गेंदबाजों को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि उनकी सटीकता और अनुशासन ने SRH को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. साथ ही, वॉशिंगटन के साथ उनकी साझेदारी को उन्होंने ‘शांत और समझदारी भरा’ करार दिया, जो दर्शाता है कि वह दबाव में भी संयम बनाए रखते हैं. इस जीत के साथ GT पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि SRH को पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा. गिल का यह बयान उनकी परिपक्वता और नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है. एक युवा कप्तान के तौर पर वह न सिर्फ बल्ले से योगदान दे रहे हैं, बल्कि टीम को एकजुट रखने और रणनीति को मैदान पर लागू करने में भी सफल हो रहे हैं. IPL 2025 में उनकी यह फॉर्म और सोच निश्चित रूप से गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत बनाएगी.
ये भी पढ़ें…
इससे पहले कि CSK के लिए देर हो, धोनी यह काम कर लें, मैथ्यू हेडन ने की चुभने वाली बात
आरसीबी के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी, रोहित शर्मा का क्या होगा, MI ने दिया बड़ा अपडेट

