RCB vs SRH: विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की नाबाद 94 रन की पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 42 रन से शिकस्त दे दी. यह दूसरा मौका है जब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी टीम ने टॉप की टीम को पटखनी दी हो. एक दिन पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटंस (GT) को रौंद दिया था. किशन छह रन से शतक पूरा करने से चूक गये लेकिन उन्होंने 48 गेंद की अपनी नाबाद पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़कर टीम का बड़ा स्कोर सुनिश्चित किया. एचआरएच ने छह विकेट पर 231 रन बनाने बाद आरसीबी की पारी को 19.5 ओवर में 189 रन पर समेट दिया. losing teams dominance continues now SRH defeated RCB
हार का खामियाजा भुगतेगा आरसीबी
इस हार से आरसीबी के लिए तालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने की राह कठिन हो गयी है. प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी एसआरएच की यह 13 मैचों में पांचवीं जीत है जबकि आरसीबी इतने ही मैचों में आठ जीत और चार हार से 17 अंक लेकर अब तीसरे स्थान पर है. आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट ने 32 गेंद में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 62 रन बनाने के साथ पहले विकेट के लिए विराट कोहली (25 गेंद में 43 रन) के साथ सात ओवर में 80 रन की साझेदारी की लेकिन टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज उपयोगी योगदान नहीं दे सकें.
A night to remember for SRH fans 🧡
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2025
Click 🔽 to revisit their thrilling win in a run-packed battle vs #RCB!#TATAIPL | #RCBvSRH
मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने आरसीबी को डुबोया
एसआरएच के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 28 रन देकर तीन जबकि ईशान मलिंगा ने 37 रन देकर दो विकेट लिये. जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे और नितीश कुमार रेड्डी को एक-एक सफलता मिली. अभिषेक शर्मा (17 गेंद में 34), हेनरिच क्लासेन (13 गेंद में 24), अनिकेत वर्मा (नौ गेंद में 26 रन) और ट्रेविस हेड (10 गेंद में 17 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी से आरसीबी के गेंदबाजों पर एसआरएच की पारी की शुरुआत से ही दबाव बनाये रखा. किशन ने क्लासेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 27 गेंद में 48 और चौथे विकेट के लिए अनिकेत के साथ 17 गेंद में 43 रन की उपयोगी साझेदारियां की.
गेंदबाजी में भी फ्लॉप रहा आरसीबी
आरसीबी के लिए रोमारियो शेफर्ड ने दो ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा और कृणाल पंड्या को एक-एक सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करते हुए सॉल्ट शुरुआती ओवरों में संघर्ष कर रहे थे तो वहीं कोहली ने कमिंस, उनादकट और हर्षल पटेल के खिलाफ सहजता से चौके लगाये. सॉल्ट को अपना पहला चौका जड़ने के लिए पांचवें ओवर तक इंतजार करना पड़ा. उन्होंने अपनी पारी की नौवीं गेंद पर उनादकट के खिलाफ चौका जड़ पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की.
आरसीबी को जीत नहीं दिला पाए कोहली
कोहली ने छठे ओवर में मलिंगा का स्वागत शानदार छक्के के साथ किया। सॉल्ट ने इसी ओवर में थर्ड मैच के ऊपर से छक्का लगाकर पावर प्ले में टीम को बिना किसी नुकसान के 72 रन तक पहुंचा दिया. सत्र का पहला मैच खेल रहे मयंक अग्रवाल (11) ने हर्षल के खिलाफ चौके के साथ खोला तो वहीं दूसरे छोर से सॉल्ट ने अपनी लगातार गेंदों पर हर्षल और हर्ष के खिलाफ छक्का लगाया जिससे टीम ने 8.2 ओवर में 100 रन पूरे कर लिये. लेकिन यह टीम को जीत नहीं दिला पाई और अंत में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें…
शुभमन गिल के सिर ही सजने वाला है टेस्ट कप्तानी का ताज, रिपोर्ट में दावा