19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हारी हुई टीमों का जलवा बरकरार, अब SRH ने RCB को चटाई धूल; अरमानों पर फिरा पानी

RCB vs SRH: शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अरमानों पर पानी फिर गया. टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर भी मैच हार गई. कोहली की वर्षों पुरानी टीम इस उम्मीद से मैदान पर उतरी थी कि सनराइजर्स को हराकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच जाएंगे, लेकिन सनराइजर्स ने इसको हराकर दूसरे नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया. शीर्ष क्रम को छोड़कर आरसीबी ने एकदम घटिया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 20 ओवर के अंदर टीम ऑलआउट हो गई. नतीजा ये हुआ कि टीम को 42 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. ऐसा लगा, जैसे आरसीबी के लिए 200 रन किसी पहाड़ से कम नहीं थे.

RCB vs SRH: विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की नाबाद 94 रन की पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 42 रन से शिकस्त दे दी. यह दूसरा मौका है जब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी टीम ने टॉप की टीम को पटखनी दी हो. एक दिन पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटंस (GT) को रौंद दिया था. किशन छह रन से शतक पूरा करने से चूक गये लेकिन उन्होंने 48 गेंद की अपनी नाबाद पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़कर टीम का बड़ा स्कोर सुनिश्चित किया. एचआरएच ने छह विकेट पर 231 रन बनाने बाद आरसीबी की पारी को 19.5 ओवर में 189 रन पर समेट दिया. losing teams dominance continues now SRH defeated RCB

हार का खामियाजा भुगतेगा आरसीबी

इस हार से आरसीबी के लिए तालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने की राह कठिन हो गयी है. प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी एसआरएच की यह 13 मैचों में पांचवीं जीत है जबकि आरसीबी इतने ही मैचों में आठ जीत और चार हार से 17 अंक लेकर अब तीसरे स्थान पर है. आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट ने 32 गेंद में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 62 रन बनाने के साथ पहले विकेट के लिए विराट कोहली (25 गेंद में 43 रन) के साथ सात ओवर में 80 रन की साझेदारी की लेकिन टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज उपयोगी योगदान नहीं दे सकें.

मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने आरसीबी को डुबोया

एसआरएच के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 28 रन देकर तीन जबकि ईशान मलिंगा ने 37 रन देकर दो विकेट लिये. जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे और नितीश कुमार रेड्डी को एक-एक सफलता मिली. अभिषेक शर्मा (17 गेंद में 34), हेनरिच क्लासेन (13 गेंद में 24), अनिकेत वर्मा (नौ गेंद में 26 रन) और ट्रेविस हेड (10 गेंद में 17 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी से आरसीबी के गेंदबाजों पर एसआरएच की पारी की शुरुआत से ही दबाव बनाये रखा. किशन ने क्लासेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 27 गेंद में 48 और चौथे विकेट के लिए अनिकेत के साथ 17 गेंद में 43 रन की उपयोगी साझेदारियां की.

गेंदबाजी में भी फ्लॉप रहा आरसीबी

आरसीबी के लिए रोमारियो शेफर्ड ने दो ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा और कृणाल पंड्या को एक-एक सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करते हुए सॉल्ट शुरुआती ओवरों में संघर्ष कर रहे थे तो वहीं कोहली ने कमिंस, उनादकट और हर्षल पटेल के खिलाफ सहजता से चौके लगाये. सॉल्ट को अपना पहला चौका जड़ने के लिए पांचवें ओवर तक इंतजार करना पड़ा. उन्होंने अपनी पारी की नौवीं गेंद पर उनादकट के खिलाफ चौका जड़ पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की.

आरसीबी को जीत नहीं दिला पाए कोहली

कोहली ने छठे ओवर में मलिंगा का स्वागत शानदार छक्के के साथ किया। सॉल्ट ने इसी ओवर में थर्ड मैच के ऊपर से छक्का लगाकर पावर प्ले में टीम को बिना किसी नुकसान के 72 रन तक पहुंचा दिया. सत्र का पहला मैच खेल रहे मयंक अग्रवाल (11) ने हर्षल के खिलाफ चौके के साथ खोला तो वहीं दूसरे छोर से सॉल्ट ने अपनी लगातार गेंदों पर हर्षल और हर्ष के खिलाफ छक्का लगाया जिससे टीम ने 8.2 ओवर में 100 रन पूरे कर लिये. लेकिन यह टीम को जीत नहीं दिला पाई और अंत में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें…

भारतीय स्टार दीप्ति शर्मा हुईं ठगी का शिकार, यूपी वॉरियर्स की साथी खिलाड़ी पर ही लगाया चोरी का इल्जाम

शुभमन गिल के सिर ही सजने वाला है टेस्ट कप्तानी का ताज, रिपोर्ट में दावा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel