30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभमन गिल के सिर ही सजने वाला है टेस्ट कप्तानी का ताज, रिपोर्ट में दावा

India vs England: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को जल्द ही एक नया टेस्ट कप्तान मिलने वाला है. सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि शुभमन गिल इस रेस में सबसे आगे हैं. बुमराह चोट के कारण अब चयनकर्ताओं की पहली पसंद नहीं रहे हैं.

India vs England: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस सवाल का जवाब तलाशने में लगा है कि अगला टेस्ट कप्तान किसे बनाया जाए. बीसीसीआई को एक नियमित टेस्ट कप्तान की जरूरत है, जिससे टीम को स्थिरता मिल सके. सूत्रों के अनुसार, दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को सबसे लंबे प्रारूप में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. 7 मई को, रोहित ने 67 टेस्ट और 11 साल के करियर के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. 20 जून से भारत की ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत हो जाएगी. India vs England Shubman Gill first choice for Test captaincy claims report

रोहित ने टेस्ट में जड़ा है दोहरा शतक

रोहित शर्मा ने 40.57 की औसत से 12 शतक और 18 अर्द्धशतक के साथ टेस्ट में 4,301 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 212 रन था जो 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक यादगार घरेलू सीरीज के दौरान आया था. वह सबसे लंबे प्रारूप में भारत के 16वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित के जाने के बाद, शुभमन गिल सफेद कपड़ों में भारतीय टीम की अगुआई करने के लिए सबसे आगे हैं, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उनके डिप्टी के रूप में संभावित विकल्प हैं.

बुमराह कप्तानी की रेस मे पिछड़े

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टेस्ट कप्तानी के लिए संभावित उम्मीदवार माना जा रहा था. हालांकि, हाल के दिनों में बार-बार चोट लगने की चिंताओं ने उनकी संभावनाओं को कम कर दिया है. दावेदारी में एक और नाम मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल का था, लेकिन 33 साल की उम्र में, उनकी उम्र को दीर्घकालिक नेतृत्व की भूमिका में नहीं देखा जा रहा है. इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम की घोषणा 16 मई को की गई थी, जिसमें कई उल्लेखनीय खिलाड़ी शामिल थे, जिसमें करुण नायर भी शामिल थे. नायर को घरेलू क्रिकेट के शानदार सत्र का इनाम मिला.

भारत ए टीम की हो गई है घोषणा

दौरे के एक हिस्से के रूप में, भारत ए 30 मई और 6 जून को कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगा, इससे पहले 13 जून को बेकेनहैम में टीम इंडिया के खिलाफ एक इंट्रा-स्क्वाड मैच के साथ अपने दौरे का समापन करेगा. टीम का नेतृत्व अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे, जो बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट के दिग्गज रहे हैं, जिन्होंने 101 प्रथम श्रेणी खेलों में 48.87 की औसत से 7,674 रन, 27 शतक और 29 अर्द्धशतक बनाए हैं. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जहां वे चार पारियों में सिर्फ 36 रन ही बना पाए थे.

भारत ए टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान, विकेट कीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेट कीपर), मानव सुथार, तनुश कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.

ये भी पढ़ें…

‘मुझे पता है…’, साई सुदर्शन ने इंग्लैंड दौरे से पहले भरी हुंकार, इसके लिए जमकर बहा रहे पसीना

बीच IPL 2025 पंजाब किंग्स को लेकर चंडीगढ़ कोर्ट पहुंचीं प्रीति जिंटा, बिजनेस पार्टनर मचा दिया बवाल

WTC 2025 Final के लिए अंपायर और अधिकारियों की हुई घोषणा, ICC ने भारत से इन्हें दिया मौका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel